24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: घरों में घुसा खदान डंपिंग प्वाइंट से निकला लाल पानी, लोग रहे परेशान

Rourkela News: लगातार बारिश के कारण कोइड़ा माइनिंग सेक्टर के कई गांवों में लोग घरों में रहने को विवश हैं. कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला है.

Rourkela News: पिछले चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से कोइड़ा माइनिंग सेक्टर के कई गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खदान डंपिंग प्वाइंट से निकली मिट्टी गांव में घुस जाने से इन गांवों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. स्थिति यह है कि लोग अपने घर से बाहर काम पर नहीं जा पा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से यहां के लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला है.

घर के जरूरी दस्तावेज, खाद्यान्न और घरेलू सामान नष्ट हो गये

जानकारी के अनुसार लगातार बारिश से खदान से निकली मिट्टी गांव में घुस गयी. गांव के अधिकतर परिवार पिछले तीन दिनों से कीचड़ और मिट्टी से सने माहौल में रह रहे हैं. ग्रामीण जब घर में सो रहे थे, तभी अचानक कीचड़ मिला लाल पानी घराें में घुस गया. कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर सड़क पर चले गये, तो कुछ बिस्तर पर चढ़ गये. लेकिन देखते ही देखते उनके घर के जरूरी दस्तावेज, खाद्यान्न और घरेलू सामान नष्ट हो गये. सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा ब्लॉक के कलमंग और घोड़ाबुडानी गांव में ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. बारिश के दौरान गांव के ऊपर स्थित सागासाही आर्सेल मित्तल खदान के डंपिंग प्वाइंट से कीचड़ मिला लाल पानी गांव में भर गया, जिससे गांव के घर और खेत नष्ट हो गये. ऐसी शिकायत वहां के निवासियों ने की है. खदान घोडाबाडुनी गांव से सटा है, जबकि खदान का डंपिंग प्वाइंट महज 50 मीटर की दूरी पर है.

राउरकेला : पारा सात डिग्री बढ़ा, उमस ने किया परेशान

लगातार बारिश की वजह से शहर का तापमान काफी गिर गया था, लेकिन शनिवार को इसमें सात डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस था जो शनिवार को बढ़ कर 34.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. करीब पांच-छह दिनों बाद शनिवार को सुबह धूप निकली. हालांकि धूप में नरमी ही थी. धूप निकलने से शहर के जिन इलाकों में जलजमाव हो गया था, उसमें कुछ कमी देखी गयी. इधर, मौसम विभाग के अनुसार हवा के कम दबाव के कारण हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट आयी थी. अभी मॉनसून की बारिश भी संभावित है. बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया था. लेकिन, शनिवार को इसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई.

बंडामुंडा : जोबाघाट पंप हाउस से जलापूर्ति हुई सामान्य, लोगों ने ली राहत की सांस

लगातार बारिश के कारण कोयल नदी का जल स्तर बढ़ने से जोबाघाट स्थित पंप हाउस में पानी भर गया था. जिससे बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों में जलापूर्ति बाधित हुई थी. रेलवे की ओर से इस दौरान टैंकर से जलापूर्ति की गयी. नदी का जल स्तर घटने के बाद पंप हाउस से शनिवार शाम से जलापूर्ति सामान्य हो गयी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. आइओडब्ल्यू-2 के अधिकारी सुभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार बारिश से जोबाघाट रेलवे पंप हाउस पूरी तरह से पानी में डूब गया था. आइओडब्लू-2 के कर्मचारियों ने जोबाघाट जाकर पंप हाउस का जायजा लिया. फिर पानी का लेवल कम होने का इंतजार किया. जैसे ही पानी का स्तर घटा, तत्काल कार्य चालू कर दिया गया. पंप हाउस में पानी भरने के कारण कॉलोनी में पानी की आपूर्ति गुरुवार शाम और शुक्रवार को बंद रही. इसे देखते हुए शुक्रवार शाम को सबमर्सिबल पंप से रेलवे कॉलोनी में पानी सप्लाई दी गयी. बी सेक्टर में पानी की टंकी से लोगों को जलापूर्ति की गयी. शनिवार शाम से पूरी बंडामुंडा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति सामान्य हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel