Rourkela News: बिसरा मस्जिद चौक के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह दुर्घटना सोमवार को दिन के 11:30 बजे हुई. दोनों घायलों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजली बिल का भुगतान करने के लिए एक ही बांगुरकेला से बिसरा आ रहे थे तीनों
मृतक की पहचान बांगुरकेला निवासी पूसा लकड़ा (45) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उसी गांव के फुलमणी मुंडारी (45) और लदरो ओराम (39) शामिल हैं. तीनों एक ही गांव के हैं और पूसा के पड़ोसी हैं. बिजली बिल का भुकतान करने के लिए तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बिसरा आ रहे थी. इसी दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार से मस्जिद चौक के पास पहुंची. वहां पर खड़े दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि एक ऑटो हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरा. जिसके बाद पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें पूसा की मौत हो गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गयी थी. हादसा जहां हुआ वहां हमेशा चहल-पहल बनी रहती है और यह बिसरा का मुख्य बाजार है.
ब्रजराजनगर : बाइक और टेंपो की टक्कर में दो घायल
ब्रजराजनगर थाना अधीनस्थ रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर अंचल में शनिवार दोपहर एक बाइक और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में टेंपो चालक नानको और बाइक सवार संतोष शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए ब्रजराजनगर केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां टेंपो चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे झारसुगुड़ा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया. रामपुर पुलिस चाैकी की पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है