Rourkela News: देश के शीर्ष उद्योगपति आनंद्र महिंद्रा की ओर से कान्हाकुंड को विकसित करने संबंधी पोस्ट को ओडिशा सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस पोस्ट के बाद ओडिशा के पर्यटन विभाग ने कान्हाकुंड को रोमांच और अन्वेषण के लिए एक शीर्ष गंतव्य के रूप में विकसित करने की योजना बनाने पर विचार कर रहा है. इसके तहत इसे एक साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.
जल खेल, रोपवे सेवाएं और कॉटेज जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का इरादा
राउरकेला पहुंचे ओडिशा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक निरंजन महापात्र ने बताया है कि हम इस स्थान पर साहसिक जल खेल, रोपवे सेवाएं और कॉटेज जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का इरादा रखते हैं. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा था कि इस स्थल पर व्यवहार्यता अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजी गयी है. अधिकारियों का दावा है कि विकसित हो जाने पर इसमें प्रतिवर्ष लगभग 2,00,000 पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता होगी. राउरकेला शहर से लगभग 120 किलोमीटर दूर सुंदरगढ़ के बालीशंकरा गांव के पास स्थित इस स्थान पर ग्रेनाइट की चट्टानों से होकर बहता ईब नदी का साफ नीला पानी प्रकृति का एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत करता है.
इस अनोखे स्थल के भारत के पर्यटन मानचित्र पर नहीं होने पर महिंद्रा ने जताया था आश्चर्य
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में दिल्ली के एक यात्री आर्यंस की ओर से की गयी एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए ओडिशा सरकार का ध्यान इस अनोखे पर्यटन स्थल की ओर आकर्षित किया था. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था कि ऐसा अनोखा स्थान भारत के पर्यटन मानचित्र पर क्यों नहीं हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट का जिक्र करते हुए, बिजनेस टाइकून महिंद्रा ने इसे राष्ट्रीय और वैश्विक पर्यटन हॉट स्पॉट में बदलने का आह्वान किया था. ओडिशा पर्यटन विभाग ने तब प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हम बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, टिकाऊ पर्यटन अनुभव बनाने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ऐसे अनूठे स्थलों को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है