22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी : राज्यपाल

Bhubaneswar News: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राजभवन में अभियान चलाया गया. राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति ने पौधरोपण किया.

Bhubaneswar News: वन महोत्सव के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति ने शनिवार को राजभवन परिसर में पौधरोपण अभियान का नेतृत्व किया. राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत राजभवन स्थित श्यामानंद पार्क में एक पौधा का रोपण किया. इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी और परिसर के विभिन्न हिस्सों में कई पौधे लगाये.

आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पौधरोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हम सबको व्यक्तिगत और संस्थागत स्तर पर उठानी चाहिए. गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राजभवन पहले ही कई प्रभावी कदम उठा चुका है. पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की गयी है और राज्यपाल के वाहन बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किये गये हैं. ये प्रयास न केवल सतत विकास को दर्शाते हैं, बल्कि ओडिशा में हरित शासन के एक आदर्श मॉडल के रूप में राजभवन को स्थापित करते हैं.

झारसुगुड़ा : महिला कॉलेज में वज्रपात जागरुकता और वन महोत्सव कार्यक्रम

झारसुगुड़ा महिला कॉलेज में वज्रपात जागरुकता और वन महोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ. इसका आयोजन यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि सुरेन कुमार प्रधान ने वज्रपात के कारण, प्रभाव और इससे बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी. प्राचार्या नंदिनी शतपथी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका डॉ संघमित्रा पृष्टि ने किया. अध्यापिका रेणुका पुजारी, डॉ विजय लक्ष्मी बोहिदार, क्षितीश्री भोई, फातिमा बी, रेशमा एक्का, रेणुका पटेल और अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सहयोग किया. कार्यक्रम का उद्देश्य वज्रपात के बारे में जागरुकता बढ़ाना और वन महोत्सव के महत्व को समझाना था.

झारसुगुड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल में मना वन महोत्सव

झारसुगुड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीकांत देवता के नेतृत्व में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया. इसके तहत विद्यालय परिसर और बाहरी परिसर में पौधरोपण किया गया. प्राचार्य देवता ने छात्रों, अभिभावकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगायें और उनकी देखभाल करें. इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड, एनसीसी आर्मी विंग, एनसीसी एयर विंग, जूनियर रेडक्रॉस, क्यूब्स एंड बुलबुल व डीएवी आर्मी के छात्र-छात्राओं भाग लिया. कार्यक्रम में नीलिमा पटेल, सुनीता धल, रिंकू शर्मा, उमा सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, रश्मिता लेंका, सुनंदा प्रहराज, अंजलि बालसुब्रमणियन, मिली राय, संगीता सिन्हा, एएसवी श्रीवली, सरिता मिश्रा, विजय दास, पूनम, शुभदत्त प्रधान, राहास बिहारी दास, इप्सिता राणा, रिजवान पटेल, गीतांजलि मिश्रा, नित्यानंद साहू, हेमलता शर्मा आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel