Rourkela News: लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत भास्कर फेरो अलॉय स्पंज प्लांट में शुक्रवार तड़के हाइवा से कुचलकर पोकलेन के हेल्पर की मौत हो गयी. लहुणीपाड़ा ब्लॉक के खुंटगांव निवासी वैद्य बेहेरा (25) तुमकेला स्थित भास्कर फेरो अलाॅय स्पंज प्लांट में पोकलेन हेल्पर का काम करता था. शुक्रवार तड़के ड्यूटी के दौरान वह सो गया था. इसी बीच एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया.
परिजनों ने 30 लाख मांगा मुआवजा, 12.5 लाख पर बनी सहमति
गंभीर रूप से घायल होने के बाद वैद्य बेहेरा को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गयी. इसका पता चलने पर परिजनों ने शुक्रवार की सुबह प्लांट के गेट के सामने धरना शुरू कर दिया. वे 30 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. मुआवजा नहीं मिलने पर शव नहीं लेने की जिद पर अड़े थे. बाद में प्लांट प्रबंधन, स्थानीय श्रमिक नेता व परिजनों के बीच बातचीत हुई तथा 12.50 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया व शव लेने के लिए तैयार हुए.
सुंदरगढ़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
सुंदरगढ़ के बड़गांव में बीजू एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हाे गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर कुटमामुंडा गांव का विजय बार्ला साइकिल से जरंगलोई साप्ताहिक बाजार आ रहा था. नैना ढाबा के सामने उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बाद में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और विजय को सुंदरगढ़ जिला अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी.राउरकेला : डीपीएस चौक पर बाइक दुर्घटना में युवक घायल
सेक्टर-15 थाना अंचल में रिंगरोड के डीपीएस चौक पर गुरुवार की शाम संतुलन खोकर गिरने से एक बाइक चालक घायल हो गया. पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सेक्टर-17 क्षेत्र का एक युवक पल्सर चलाते समय दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने रिंग रोड पर अपना संतुलन खो बैठा. इसकी सूचना मिलने पर सेक्टर-15 पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है