Rourkela News : बामड़ा ब्लॉक के रंगियाटिकरा पंचायत अंतर्गत तुरीपड़ा गांव में रविवार की रात को प्रदीप बाघ (39) ने अपनी पत्नी कलिंग बाघ(35) को पीट-पीटकर कर मार डाला. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. सोमवार को मृतका के भाई बबलू माझी ने गोबिंदपुर थाने में प्रदीप बाघ के खिलाफ हत्या करने की लिखित शिकायत दर्ज की. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. संबलपुर से साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे प्रदीप और उसकी पत्नी कलिंग के बीच झगड़ा हुआ था. वह पत्नी पर अनैतिक संबंध होने का आरोप लगा रहा था. बात बढ़ने पर प्रदीप ने कुल्हाड़ी के बेंट से पत्नी के सिर, चेहरा और हाथ पर जमकर प्रहार किया. लहूलुहान पत्नी कलिंग बाघ को 108 एम्बुलेंस से गोबिंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बताया जाता है कि प्रदीप और कलिंग के बीच दूसरे के साथ अनैतिक संपर्क को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. दोनों के विवाह के 16 वर्ष बीत चुके हैं और उनकी तीन संतानें हैं. मंगलवार की शाम पुलिस ने आरोपी पति प्रदीप को कोर्ट चालान किया. जमानत नहीं मिलने पर प्रदीप को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है