Rourkela News: प्रभात खबर राउरकेला संस्करण का तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 एनआइटी राउरकेला के भुवनेश्वर बेहरा ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग बोर्ड से दसवीं व 12 वीं की परीक्षा में 90 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लानेवाले प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान पाने को लेकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली. उनके साथ आये अभिभावक भी अपनी बच्चों की सफलता व सम्मान देख स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.
राउरकेला के 500 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
समारोह में सीबीएसइ, सीआइसीएसइ और ओडिशा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राउरकेला और आसपास के लगभग 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्घाटन के लिए आइसीएसइ की दसवीं कक्षा की ओडिशा टॉपर मिहिका अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. उनके साथ मुख्य अतिथि विधायक शारदा प्रसाद नायक व पश्चिमांचल के डीआइजी बृजेश कुमार राय, समाजसेवी व नव दुर्गा ग्रुप की चेयरपर्सन विनीता गड़ोदिया, समाजसेवी कमल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, यूनिटेक ग्रुप के चेयरमैन नरेश आर्य, एनआइटी के रजिस्ट्रार प्रो रोहन धीमान, प्रभात खबर जमशेदपुर संस्करण के वरीय संपादक संजय मिश्र, जमशेदपुर यूनिट के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया. इसके बाद अतिथियों ने अपना प्रेरक वक्तव्य देने के बाद प्रतिभाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें : शारदा नायक
समारोह के मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक व ओडिशा के पूर्व श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने सम्मान पानेवाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप राउरकेला, ओडिशा के साथ-साथ देश का भविष्य हो. आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें. आप की सफलता के पीछे आपके माता-पिता व शिक्षक-शिक्षिकाओं का सबसे बड़ा हाथ है. उनका सम्मान करें. आपके लिए पहले माता-पिता व गुरु ही असली भगवान हैं. साथ ही आप किस तरह के समाज में रहना चाहते हैं, वैसा ही समाज बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखें.अपनी प्रतिभा का समाजहित में उपयोग करें : डीआइजी
पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश कुमार राय ने कहा कि आपकी प्रतिभा समाज के हित में काम आये, वैसा ही काम करें. वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है. इसके लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं, उसे पूरा करने की दिशा में काम करें. अपनी सफलता के साथ समाज को भी साथ में लेकर चलना है. उन्होंने थ्री इडियट फिल्म का उदाहरण देकर एक दूसरे को आगे ले जाने में साथ देने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने अपनी परंपरा व संस्कृति का भी सम्मान करने तथा समाज में वंचित व शोषित वर्ग को आगे ले जाने की दिशा में काम करने का परामर्श दिया.
कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर काम करें : नरेश आर्य
सम्मानित अतिथि यूनिटेक ग्रुप के चेयरमैन नरेश आर्य ने कहा कि वर्तमान जमाना इमरजिंग टेक्नोलॉजी का है. उन्होंने कहा कि सफलता एक अनवरत यात्रा है. अपनी सफलता का बखान करते हुए स्वयं को पर्सन ऑफ प्रेजेंट टेक्नोलोजी बताया. साथ ही उन्होंने डिजिटल लर्निंग पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम करने की सलाह दी. बड़ों का सम्मान करने का परामर्श भी उन्होंने दिया. उन्होंने वर्तमान एआइ की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार की ओर से भी इस दिशा में अब काम किया जा रहा है व एआइ इंस्टीट्यूट खोले जा रहे हैं.नौकरी मांगने नहीं, देने वाला बनें: संजय मिश्र
प्रभात खबर के जमशेदपुर संस्करण के वरीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि उड़ान अब शुरु होनी वाली है. आप विमान की पेटी बांध लीजिये. आप अपने जीवन में ऊंची उड़ान भर सकें. इसके लिए इस समारोह में हम आप बीच से ही निकले आइकाॅन काे आमंत्रित करते हैं. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े आइकोन को आमंत्रित किया जाता है.ताकि करियर ऑप्शन के लिए केवल डॉक्टर व इंजीनियर ही नहीं, बल्कि अन्य ऑप्शन भी हैं. यह बताना इसका उद्देश्य है. उन्होंने उपस्थित बच्चों से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगनेवाले नहीं, बल्कि नौकरी देनेवाले भी बनें.
सफलता के लिए फोर डी पर अमल करें: कमल
सम्मानित अतिथि कमल अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युवा शक्ति है. जिसमें करीब 47 करोड़ युवा हैं. इनमें से 17 करोड़ नशा के आदी है. जिससे युवा पीढ़ी काे इससे दूर रहना चाहिये. यह हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त पहल करने की अपील की. उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए फोर डी डिसिप्लिन, डेडीकेशन, डेटेरमिनेशन व ड्रीम का मंत्र भी दिया.
श्रेष्ठ संस्थानों में राउरकेला एनआइटी: प्रो धीमान
एनआइटी के रजिस्ट्रार प्रो धीमान ने कहा कि आज जिस ऑडोटोरियम में यह सम्मान समारोह हो रहा है. यह आरइसी (वर्तमान एनआइटी) के संस्थापक प्रिंसिपल भुवनेश्वर बेहरा के नाम से नामित किया है. भुवनेश्वर बेहरा ने इस संस्थान को एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने में महती भूमिका निभाई थी. वर्तमान राउरकेला एनआइटी समेत देश मेें 32 एनआइटी है. जिसमें राउरकेला एनआइटी का नाम देश के तीन श्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में आता है.
कभी हार न मानें, लक्ष्य पर डटे रहें : विनीता
सम्मानित अतिथि नवदुर्गा ग्रुप की चेयरपर्सन व समाजसेवी विनीता गड़ोदिया ने कहा कि आप बच्चों की सफलता के पीछे आपके माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद है. कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है. यहां पढ़ाई में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन जो पढ़ाई में सफल नहीं हो पाये हैं. उनके लिए अन्य क्षेत्र खेलकूद से कला व अन्य क्षेत्र हैं, जहां वे अपनी सफलता हासिल कर सकते हैं. इसलिए कभी हार न माने व लक्ष्य निर्धारित कर उस पर फाेकस करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है