Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को छह प्रमुख सांगठनिक जिलों के लिए नये अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की. राज्य के रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप केसरी देव ने एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिये यह जानकारी दी. वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक चंद्र पंडा को भुवनेश्वर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आशीष चक्रवर्ती को क्योंझर जिला इकाई की कमान सौंपी गयी है, जबकि प्रद्युम्न त्रिपाठी को राउरकेला इकाई का नेतृत्व सौंपा गया है. डॉ देवाशीष मरांडी को मयूरभंज-2 इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, रोहित पुजारी और सरोज कुमार मेहर को क्रमशः संबलपुर और बलांगीर जिला इकाइयों का अध्यक्ष बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि यह कदम 15 अप्रैल को की गयी बीजद की उस पूर्व घोषणा के बाद उठाया गया है, जब पार्टी ने 18 नये जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किये थे, जो इसके संगठनात्मक पुनर्गठन का एक महत्वपूर्ण चरण था.
बीजद की राजनीतिक मामलों की समिति गठित
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है. इस 10 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता खुद पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक करेंगे. बीजद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समिति में विक्रम आरुख, प्रमिला मलिक और निरंजन पुजारी सदस्य के रूप में शामिल हैं. इसके अलावा संजय दासवर्मा, प्रणव प्रकाश दास, सुदाम मार्डी, टुकुनी साहू, सस्मित पात्र और डॉ संतृप्त मिश्रा भी सदस्य होंगे.बीजद ने विभिन्न फ्रंट लाइन संगठनों के लिए संयोजकों की नियुक्ति की
बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के विभिन्न फ्रंट लाइन संगठनों (छामुआ संगठनों) के लिए नये संयोजकों की नियुक्ति की है. बीजद की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य को बीजू कृषक जनता दल का संयोजक नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ नेता अनंग उदय सिंहदेव को आंचलिक विकास सेल, जबकि पूर्व मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वांई को सहकारी सेल का संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा, वरिष्ठ नेता बद्री नारायण पात्र को शिक्षा और शिक्षक सेल, रमेशचंद्र च्याउपटनायक को मत्स्यजीवी सेल और मंगला किसान को आदिवासी सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है. राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय को वरिष्ठ नागरिक सेल, अरुण साहू को ओबीसी सेल, महेश साहू को एससी सेल और अमर पटनायक को आइटी एवं सोशल मीडिया सेल का संयोजक बनाया गया है.दिलीप तिर्की बने बीजद अल्पसंख्यक सेल के संयोजक
बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने अल्पसंख्यक सेल का पुनर्गठन किया है. इसी क्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व हॉकी स्टार दिलीप तिर्की को अल्पसंख्यक सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है. बीजद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार, रिजवाना बेगम को सह-संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा, राज्यसभा सांसद मुजिबुल्ला खान को दक्षिण अंचल, आयूब खान को पश्चिम अंचल और शेख निजामुद्दीन को मध्यांचल का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है