22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ श्रीमंदिर लौटेंगे प्रभु जगन्नाथ

Rourkela News: राउरकेला के विभिन्न मंदिरों से शनिवार को बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसमें शामिल होकर श्रद्धालु आशीर्वाद लेंगे.

Rourkela News: महाप्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में प्रवास के बाद शनिवार को बाहुड़ा रथयात्रा में वापस जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे. वहां पर छह जुलाई काे रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का सोना वेश होगा. वहीं सात जुलाई को अधरपणा अनुष्ठान किया जायेगा है. आठ जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ का निलाद्री बिजे होगा.

महाप्रभु जगन्नाथ का राज राजेश्वरी वेश देखने उमड़े श्रद्धालु

राउरकेला के सेक्टर-5 स्थित गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ ने शुक्रवार को भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ राज राजेश्वरी वेष में दर्शन दिया. मौसीबाड़ी पहुंचने के बाद भगवान जगन्नाथ ने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग वेश में भक्तों को दर्शन दिये. यह दृश्य भगवान जगन्नाथ के प्रति भक्तों की आस्था और प्रेम का परिचायक है. मान्यता है कि मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है और यहां के दर्शन करने से भक्तों को विशेष आशीर्वाद मिलता है.

मौसीबाड़ी में बाहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी

राउरकेला की अलग-अलग मौसीबाड़ी से निकलनेवाली बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सेक्टर-5 गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी से महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का विग्रह पहंडी बिजे कर रथ तक लाने के बाद रथ पर आरूढ़ कराया जायेगा. इस अवसर पर छेरा पहंरा की परंपरा का निर्वहन भी किया जायेगा. वहां से महाप्रभु जगन्नाथ का नंदी घोष रथ, बहन सुभद्रा का दर्पदलन रथ तथा भाई बलभद्र का तालध्वज रथ बाहुड़ा रथयात्रा में वहां से निकलने के बाद रिंगरोड के आम बागान चौक, सेक्टर-20 राउरकेला हाउस चौक, सेक्टर-20 पानी टंकी चौक, सेक्टर-3 चौक, सेक्टर-2 बीजू पटनायक चाैक से होकर सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगा. वहीं सेक्टर-20 डी ब्लॉक शिव मंदिर माैसीबाड़ी से भी चतुर्धामूर्ति अलग-अलग रथ में आरूढ़ होकर सेक्टर-20 से होकर कोयलनगर डी ब्लॉक चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे. इसके अलावा स्टेशन परिसर स्थित संकटमोचन मंदिर मौसीबाड़ी से तीन रथ पर सवार होकर महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ उदितनगर स्थित मंदिर पहुंचेंगे. वहीं सेक्टर-8 शिव मंदिर मौसीबाड़ी से सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, प्लांट साइट से हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर तक बाहुड़ा यात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही अन्य मौसीबाड़ी से भी बाहुड़ा रथयात्रा निकाली जायेगी. वहीं जगदा बाट मंगला मंदिर मौसीबाड़ी, आरएस कॉलोनी में रुक्मिणी महतो के आवास के पास स्थित मौसीबाड़ी तथा तुमकेला स्थिति मौसीबाड़ी से रविवार को बाहुड़ा रथयात्रा निकाली जायेगी.

लाठीकटा : संध्या दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़

शनिवार को बाहुड़ा रथ यात्रा से पहले शुक्रवार को सभी गुंडिचा मंदिरों में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का दर्शन करने व अबड़ा अन्न प्रसाद का सेवन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इसमें आइडीएल गुंडिचा मंदिर में महिला भक्तों की ओर से भगवान की पूजा करने के बाद प्रसाद का वितरण भक्तों में किया गया. वहीं फर्टिलाइजर स्थित ई-ब्लॉक गुंडिचा मंदिर में भी भक्तों को 120 रुपये का टिकट काटकर महाप्रसाद लेते देखा गया.

राजगांगपुर : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ा जनसैलाब

भगवान जगन्नाथ शनिवार को बाहुड़ा यात्रा में भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो वापस अपने घर पहुंचेंगे. राजगांगपुर पहाड़ी मंदिर स्थित गुंडिचा मंदिर समिति द्वारा सात दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रवचन, भजन संध्या व नृत्य-गीत का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में भक्त रोजाना इन कार्यक्रमों में शामिल हुए. भगवान के अलग-अलग वेश का दर्शन कर भक्त भाव विभोर होते नजर आये. रोजाना प्रसाद व भंडारा का आयोजन भी किया गया. कुमारकेला और राठौर कॉलोनी स्थित मौसी मां मंदिर में भी भगवान के अलग अलग वेश का भक्तों ने दर्शन किया तथा प्रसाद सेवन किया.

बंडामुंडा : बाहुड़ा यात्रा में शामिल होकर भक्ते लेंगे आशीर्वाद

बंडामुंडा में बाहुड़ा रथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को होने वाली इस यात्रा के लिए रथ तैयार हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ को डी सेक्टर गुंडिचा मंदिर से डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर की ओर शनिवार को वापस लाया जायेगा. महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन संग डी सेक्टर गुंडिचा मंदिर से होते हुए सेक्टर सी, बी, ए सेक्टर होते हुए, शीतल नगर से डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे. बंडामुंडा पुलिस की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. इसमें बंडामुंडा डीजल कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel