Rourkela News: राउरकेला के प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ में रविवार से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. मेले को लेकर अतिरिक्त जिलापाल और आरएएमसी कमिश्नर आशुतोष कुलकर्णी की देखरेख में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले में कानून -व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी. इसके अलावा अग्नि सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. मेले में प्राथमिक चिकित्सा के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
स्वयंसेवकों की टीम करेगी मदद, स्वच्छता पर होगा फोकस
आयोजकों के मुताबिक, मेला के दौरान स्वच्छता पर विशेष फोकस होगा. स्वयंसेवकों की टीम मेला के आयोजन में मदद करेगी. यहां पर रविवार की सुबह से ही कांवरियों का आना शुरू हो जायेगा. शाम के समय वेदव्यास त्रिवेणी संगम से जल उठाने के बाद कांवरियों का जत्था कांवर लेकर राजगांगपुर स्थित घोघड़ धाम के लिए रवाना होगा. पहली सोमवारी पर घोघड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जायेगा. इसके अलावा कुछ कांवरिया यहां से कांवर लेकर बिरमित्रपुर स्थित गुप्तेश्वर मंदिर, लाठीकटा ब्लाॅक के तरकेरा स्थित धवलेश्वर मंदिर में जाकर भी जलाभिषेक करते हैं. घोघड़ धाम में जलाभिषेक करने के लिए पश्चिम ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर व अन्य जिलों के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों से भी भक्तों की टोली पहुंचती है.
प्रशासन ने की बैरिकेडिंग, हेल्प डेस्क भी बना
प्रशासन की ओर से वेदव्यास त्रिवेणी संगम में हाइमास्ट लाइट की सुविधा प्रदान की गयी है. बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ पुलिस हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. भक्तों की भीड़ के मद्देनजर दुकानदारों की ओर से पूजा सामग्री बेचने के लिए बांस लगाकर अस्थायी दुकानें भी बनायी गयी हैं. शनिवार को यहां के श्री बालुंकेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त पहुंचे थे तथा श्री चंद्रशेखर महादेव मंदिर में कई भक्तों की ओर से रुद्राभिषेक भी कराया गया. प्रशासन की ओर से रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम गश्त करेगी. साथ ही एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा वेदव्यास से घोघड़ धाम जानेवाले मार्ग पर कई सामाजिक संगठनों की ओर से भक्तों के बीच चाय-पानी से लेकर अल्पाहार का वितरण करने की तैयारी है. यह मेला 13 जुलाई रविवार से शुरू होकर सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा. वहीं आगामी 20, 27 जुलाई व तीन अगस्त को भी यह मेला आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है