24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: वीरगोविंदपुर बनेगा कला, कौशल विकास और ज्ञान प्रकाशन का केंद्र : धर्मेंद्र प्रधान

Bhubaneswar News: पुरी के वीरगोविंदपुर में 4.75 करोड़ की लागत वाली सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकार्पण किया.

Bhubaneswar News: रथयात्रा से एक दिन पहले गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी जिले के साक्षीगोपाल क्षेत्र स्थित वीरगोविंदपुर गांव में मां दक्षिणकाली मंदिर परिसर में इंडियन ऑयल की सीएसआर पहल के तहत लगभग 4.75 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में सामुदायिक भवन, बहु-उद्देश्यीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र, योग केंद्र, प्रकाश व्यवस्था के साथ शौचालय, पेयजल सुविधा, तालाब सौंदर्यीकरण और पार्क का निर्माण शामिल है.

वीरगोविंदपुर को पर्यटन केंद्र में बदलने में सहायक होंगी परियोजनाएं

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए श्री प्रधान ने कहा कि ये परियोजनाएं वीरगोविंदपुर गांव को एक पर्यटन केंद्र में बदलने में सहायक होंगी. उन्होंने कहा कि वीरगोविंदपुर की पहचान उसकी कला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी की परिकल्पना की है. बहु-उद्देश्यीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में महिलाएं सिलाई मशीन, हस्तशिल्प, पट्टचित्र आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी. गांव की बेटियां कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर देश-दुनिया की जानकारी हासिल कर सकेंगी. इससे न केवल हमारी परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण भी मिलेगा. श्री प्रधान ने कहा कि आज की यह पहल इस गांंव को कला, कौशल विकास और ज्ञान के एक प्रमुख केंद्र में बदल देगी. उल्लेखनीय है कि 3 जून, 2022 को श्री प्रधान ने इसी गांव में इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.

ओड़िया समाज, परंपरा और महाप्रभु की संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र रहा वीरगोविंदपुर

प्रधान ने कहा कि वीरगोविंदपुर 500 वर्षों से भी अधिक पुराना ऐतिहासिक गांव है. यह हमारे ओड़िया समाज, परंपरा और महाप्रभु की संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र रहा है. इस गांव में जन्मे अनेक महान और प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने पद्म पुरस्कार प्राप्त किये हैं और पुलिस सेवा, चिकित्सा सेवा, राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायी है. उन्होंने पंडित गोपबंधु दास को भी स्मरण किया और बकुल वन विद्यालय के माध्यम से उन्होंने जो शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत की थी, उस पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि बकुल वन विद्यालय के पुनर्विकास के लिए डबल इंजन सरकार ने वित्तीय प्रबंधन की व्यवस्था की है. मौके पर पुरी से लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, पुरी जिले के विभिन्न विधायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel