Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को लाठीकटा ब्लॉक के लिए जन शिकायत सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 58 शिकायतें पहुंचीं. जिनका त्वरित समाधान करने के लिए जिलाधीश की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह जनसुनवाई सुबह 8:00 बजे शुरू हुई और 10:00 बजे तक चली. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद दूर-दूर से पहुंचे लोगों की शिकायतें स्वीकार नहीं की गयीं. जिलापाल मनोज महाजन स्वयं 9:45 बजे शिविर में शामिल हुए.
दिव्यांगों में सहायक उपकरण वितरित
इससे पहले उपजिलापाल, अतिरिक्त जिलाधीश, स्थानीय तहसीलदार, वन विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, बीडीओ तथा पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इस दाैरान जिलापाल ने लोगों द्वारा उठायी गयी. प्रदूषण, सड़क बंद होने व जमीन हड़पने की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये. अंत में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित किये गये. इसमें 4 दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा दो को श्रवण यंत्र प्रदान किये गये.
बरगढ़ : जन सुनवाई में पहुंची 85 शिकायतें, एक का हुआ निबटारा
बरगढ़ जिलापाल आदित्य गोयल एवं एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में पाईकमाल पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. अन्य में जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी ललाट कुमार लोहा, पद्मपुर उपजिलापाल अरुगुला स्नेहा एवं अतिरिक्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरगढ़ सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे. इस शिविर में सिंचाई, बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, राशन कार्ड, वृद्धावस्था एवं दिव्यांगता भत्ता, सड़क निर्माण, कृषि आदि समस्याओं से संबंधित कुल 85 शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें से 46 व्यक्तिगत एवं 39 सामूहिक थीं. शिकायतों को सुनने के पश्चात जिला कलेक्टर ने एक शिकायत का तुरंत समाधान किया तथा अन्य समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है