Rourkela News: केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से बुधवार को रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने दिल्ली में मुलाकात की. इसका मुख्य उद्देश्य राउरकेला इस्पात संयंत्र के विकास और आधुनिकीकरण पर चर्चा करना था. ओडिशा के औद्योगिक क्षेत्र में इस संयंत्र के महत्व और इसके भविष्य के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तार से बात की गयी.
आरएसपी कर्मचारियों के जीवन में आयेगा महत्वपूर्ण बदलाव
विधायक ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के श्रमिकों और कर्मचारियों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने पर भी चर्चा की. इसके अलावा स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, आवास और सेवानिवृत्ति लाभ जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मंत्री के समक्ष आवश्यक मांगें रखीं. विधायक ने कहा कि रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में, मेरी जिम्मेदारी यहां के लोगों की समस्याओं और जरूरतों को केंद्र सरकार तक पहुंचाना है. जिसमें आज की बैठक बहुत ही उपयोगी रही और मंत्री ने हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया. उम्मीद है कि इससे राउरकेला इस्पात संयंत्र और इसके कर्मचारियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आयेगा.इएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए श्रम मंत्रालय की टीम करेगी सर्वे
केंद्र सरकार से राउरकेला में इएसआइसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनाने को लेकर ग्रीन सिग्नल मिलने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ने लगी है. विभागीय मंत्रालय की ओर से इसके सर्वे के लिए आगामी एक सप्ताह के अंदर अपनी टीम यहां पर भेजने की सूचना दी गयी है. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर इस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए राउरकेला के उत्कृष्ट स्थान होने की जानकारी दी थी. जिससे विभाग की ओर से इसका सर्वे करने के लिए टीम भेजे जाने का भरोसा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी नयी दिल्ली में ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने गये थे. वहां पर उन्होंने सुंदरगढ़ के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में भी राउरकेला में इएसआइसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनाने को लेकर चर्चा की गयी थी. वहीं इस मुद्दे को लेकर विधायक दुर्गाचरण तांती ने भी नयी दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात की. इसमें बताया गया कि इस अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से इसका लाभ आम जनता को भी मिलेगा. जिससे श्रम मंत्रालय की ओर से यहां पर इएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना के लिए बुनियादी संरचना व अन्य सुविधा का जायजा लेने के लिए टीम भेजे जाने का भरोसा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है