Rourkela News: मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रघुनाथपाली से पहली बार विधायक चुने गये दुर्गा चरण तांती ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
1.5 करोड़ से सड़कों का हो रहा निर्माण
सेक्टर-7 स्थित प्रजापति मंडप में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से कई सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के लाठीकटा प्रखंड अंतर्गत मुंडाजोर, रामजोड़ी, सुइडीही, जलदा, बोलानी, हाथीबंधा और लाठीकटा समेत सात ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों में आवागमन की सुविधा के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. कई गांवों में रोशनी के लिए हाई-मैक्स लाइट और स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है और कुछ जगहों पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा इस्पात अर्बन के सेक्टर-5 स्थित कवि सम्राटपाली, सेक्टर-13 स्थित एसबीआइ के पास की बस्ती और सेक्टर-15 स्थित मलिक बस्ती में पाइप के जरिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. वहीं दक्षिण राउरकेला में कई जगहों पर जर्जर हो चुकी सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत/निर्माण किया गया है.कोयल नदी पर लुआकेरा में बनाया जा रहा पुल
विधायक ने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम लोग आसानी से कम समय में स्मार्ट सिटी राउरकेला तक पहुंच सकें, इसके लिए लुआकेरा गांव के पास बहने वाली कोयल नदी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो नदी के दूसरी ओर सानदलकी गांव को जोड़ेगा. जलदा कंसर गांव के पास बहने वाली ब्राह्मणी नदी पर एक पुल का निर्माण नदी के दूसरी ओर ढीपाटोला गांव को जोड़ेगा और बरबेड़ा गांव में सड़क के बीच में नहर के ऊपर एक छोटा पुल सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है. विधायक ने कई और गांवों में छोटे/बड़े पुलों के निर्माण के लिए राज्य सरकार को अपनी लिखित सहमति भी दी है. चूंकि इस्पात शहरी क्षेत्र में हमीरपुर, तुमकेला, लुआकेरा और नबकृष्ण नगर, टांगरपल्ली के कुछ गांव/बस्तियां न तो महानगर निगम के अधिकार क्षेत्र में हैं और न ही पंचायत के. इसलिए पिछले एक दशक से वहां विकास अवरुद्ध है. अब विधायक तांती ने इन सभी क्षेत्रों के लिए विशेष योजना बनाकर क्षेत्रीय विकास के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव सौंपा है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्होंने विधानसभा सदन समिति के समक्ष अपना प्रस्ताव लिखित रूप से पेश किया है, जिस पर विभाग वर्तमान में विचार कर रहा है.युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए उठाये जा रहे कदम
स्थानीय क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार देने के संबंध में मीडिया के एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक-प्रभारी से मुलाकात की और स्थानीय क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार देने को प्राथमिकता देने और स्थानीय ठेकेदारों के माध्यम से अधिक काम कराने का लिखित आदेश दिया. अपोलो अस्पताल में मरीजों से लिए जा रहे अत्यधिक शुल्क और आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए वहां आने वाले मरीजों के साथ अस्पताल अधिकारियों के व्यवहार के संबंध में मीडिया के एक सवाल के जवाब में विधायक दुर्गा तांती ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों द्वारा लिये जा रहे अत्यधिक शुल्क की समीक्षा की जानी चाहिए और जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाना चाहिए. चिकित्सा अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए कि आयुष्मान कार्ड के साथ आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो. विधायक दुर्गा तांती ने वादा किया कि आने वाले दिनों में अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोलने के पत्रकारों के प्रस्ताव पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.आरजीएच और हवाई अड्डा के विकास और विस्तार पर दे रहे ध्यान
राउरकेला सरकारी अस्पताल के विस्तार, हवाई अड्डे के विस्तार और नियमित उड़ान सेवाओं में आ रही समस्याओं के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उनका कहना था कि आरजीएच विस्तार की प्रक्रिया अब ओबीसीसी नामक संस्था को दे दी गयी है और उन्होंने इस पर प्रशासनिक कार्य शुरू कर दिया है. इसी तरह हवाई अड्डे के विस्तार और नियमित उड़ान सेवाओं के संबंध में उन्होंने खुद पिछले दो दिनों में राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री और विभागीय सचिव से बात की और इस काम में तेजी लाने और अन्य समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंंने कहा कि सबसे बढ़कर सरकारी तंत्र का सदुपयोग कर, मौजूदा बुनियादी ढांचे का विकास कर और क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के अनुसार क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देकर मैं लगातार प्रयास करता रहा हूं और करता रहूंगा. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, भाजपा राउरकेला सांगठनिक जिला की अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा, पूर्व जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, जिला प्रवक्ता गंगाधर दाश मंचासीन थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है