24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, घरों में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न

Rourkela News: तीन दिनों से जारी बारिश ने आम जीवन को पटरी से उतार दिया है. कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हैं. घरों में पानी घुसने की भी खबरें मिली हैं.

Rourkela News: राउरकेला शहर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस्पातांचल के कई सेक्टरों और निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घरों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानपोष जगन्नाथ कॉलोनी और वेदव्यास दयानंद नगर स्थित विश्वकर्मा विहार कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जल-जमाव की स्थिति देखी जा रही है.

बंडामुंडा-राउरकेला मार्ग के गड्ढों में भरा पानी, दुर्घटना की आशंका

बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क पर इन दिनों कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. पिछले तीन दिनों की बारिश में मुख्य सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो जाने से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बने गड्ढों का अंदाज नहीं मिलने से अनजान वाहन चालक गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इस मार्ग से प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों का आना-जाना होता है, लेकिन सबकुछ जान कर भी ये अनजान बने रहते हैं. राउरकेला से बंडामुंडा एआरएम कार्यालय, बंडामुंडा रेलवे स्टेशन, बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय, रेलवे हाइस्कूल, बंडामुंडा कास्ट कॉलेज, डुमेरता काली मंदिर, बिसरा,जारइकेला समेत झारखंड की ओर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इसी प्रकार बंडामुंडा से राउरकेला मुख्य मार्ग, राउरकेला सरकारी अस्पताल, राउरकेला रेलवे अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल समेत विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के लिए भी इसी सड़क से होकर लोग व स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं.

सुंदरगढ़ समेत ओडिशा के 14 जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज के साथ आंधी और भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान जताया है. इस बीच, आइएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दाश ने एक्स पर जानकारी दी है कि पश्चिम और पूर्व में सक्रिय कम दबाव क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय में एक या दो स्थानों तक बहुत भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी ने ढेंकनाल, बालेश्वर, जाजपुर, देवगढ़, अनुगूल, कटक, बौध, भद्रक, पुरी, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, क्योंझर, केंद्रपाड़ा और सुंदरगढ़ में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. इसके अलावा, क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बरगढ़, गंजाम, नुआपाड़ा, गजपति, बलांगीर और कंधमाल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आइएमडी ने लोगों को मौसम पर कड़ी नजर रखने और गरज के साथ बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

लगातार बारिश से तापमान एक डिग्री सेल्सियस लुढ़का

शहर में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से स्मार्ट सिटी के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस गिरावट आयी है. इससे पूर्व विगत तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है. अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट से ठंड का अहसास होने लगा है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

कोइड़ा : पेड़ गिरने से कोइड़ा में मंदिर टूटा, खदानों में उत्पादन ठप

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी है. क्योंझर जिले में भारी बारिश के कारण कोइड़ा खनन क्षेत्र में खनन कार्य ठप हो गया है. भारी बारिश के कारण खननकर्ता और प्लांटकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें जलमग्न हैं, वहीं पटामुंडा पंचायत के सनुआ गांव में मां तारिणी मंदिर पर एक विशाल पेड़ गिरने से मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ों को काटकर हटाया. इसी तरह काल्टा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर एक पेड़ गिर गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. जिससे 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस बीच, मालदा पंचायत के कलमंग गांव में मिट्टी के बर्तन बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले हरि बेहरा का मिट्टी का घर मूसलाधार बारिश में ढह गया. हरि और उनकी पत्नी मिट्टी के घर में मिट्टी के बर्तन बनाते थे, लेकिन अब बारिश और कीचड़ का पानी उनके घर में घुस गया है और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. जिससे हरि बेहरा और उनका परिवार असहाय नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel