Bhubaneswar News: क्योंझर के धरणीधर विश्वविद्यालय स्थित खेल मैदान में क्षेत्रीय कृषि उपकरण मेला-2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को किया. उन्होंने कहा कि किसान हमारे समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं. वे सूखा, बारिश व ठंड को झेलते हुए कठिन परिश्रम से हमें भोजन प्रदान करते हैं. उनके बिना समाज की कल्पना करना असंभव है. इसलिए, अन्नदाताओं का धन्यवाद करना हमेशा कम ही रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा एक कृषि आधारित राज्य है, जहां 60 प्रतिशत से अधिक लोग कृषि और उससे संबंधित कार्यों पर निर्भर हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषक समृद्धि योजना लागू करने का निर्णय लिया है, जो हमारे सरकार की कृषि और किसानों की कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
जलवायु परिवर्तन और अस्थिर बाजार मूल्य से उत्पादन हो रहा प्रभावित
जलवायु परिवर्तन, अस्थिर बाजार मूल्य और श्रमिकों की कमी कृषि उत्पादन में रुकावटें डाल रही हैं. इसलिए इस तरह मेला का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है. कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों से निर्मित कृषि उपकरणों और मशीनों के उपयोग से किस प्रकार से चुनौतियों को कम किया जा सकता है, दक्षता, उत्पादकता और अंततः लाभ बढ़ाया जा सकता है, यह इस मेला का मुख्य उद्देश्य है. यह आयोजन हमारी कृषि पद्धतियों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ हमारे किसानों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने में सक्षम करेगा.
कृषि बजट 5000 से बढ़ाकर 6000 करोड़ रुपये किया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि समृद्ध किसान योजना के अंतर्गत किसानों को न्यूनतम सहायता मूल्य से अधिक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है और प्रति क्विंटल 3,001 रुपये में धान खरीदा जा रहा है. इस योजना का बजट 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,000 करोड़ रुपये किया गया है. इसके साथ ही, केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना को राज्य की सीएम किसान योजना के साथ मिलाकर किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट में 2,200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आगामी बजट में कृषि और किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं प्रस्तुत की गयी हैं, जिनके तहत किसानों को बेहतर वित्तीय सहायता और सब्सिडी दी जायेगी.
किसानों के विकास को अधिक योजनाएं लागू करने का लिया संकल्प
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री अन्न अभियान के तहत किसानों को खाद्य सुरक्षा और पोषण सुनिश्चित करने के लिए और अधिक योजनाओं को लागू करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि योजनाओं के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया. मेला में क्षेत्रीय कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जहां किसानों को कृषि यंत्रों और तकनीकी सहायता के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में सांसद अनंत नायक, विधायक डॉ फकीर मोहन नायक, जिला कलेक्टर विशाल सिंह और कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक जामी सूर्या राव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है