Rourkela News: एनएच-320डी की चौड़ाई घटाने या फिर डायवर्ट करने की मांग को लेकर बंडामुंडा के निवासियों ने गुरुवार को एनएच विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. बंडामुंडा के निवासी गुरुवार को हॉकी चौक स्थित एनएच विभाग के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनएच-320 डी के कारण उनके आशियाने और रोजी-ोटी पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए उन्होंने एनएच की चौड़ाई 15 मीटर से घटाकर 12 मीटर करने की मांग की.
कई दुकानों व मकानों के टूटने की आशंका
गौरतलब है कि झारखंड से ओडिशा को जोड़नेवाले एनएच-320डी का बंडामुंडा से गुजरना स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बन गया है. एनएच विभाग ने इसकी जद में आने वाले दुकानदारों और मकान मालिकों को सात दिनों में जमीन खाली करने का फरमान सुनाया है. साथ ही माइक से इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इससे कई मकानों व दुकानों के टूटने की आशंका है. जिस कारण स्थानीय निवासी और दुकानदार इस एनएच की चौड़ाई घटाने या फिर डायवर्ट करने की मांग कर रहे हैं.
एनएच विभाग के अधिकारियों ने लोगों को उच्च अधिकारियों से मिलने की सलाह दी
एनएच विभाग के अधिकारी ने बंडामुंडा के निवासियों को बताया कि इस मामले में उनके हाथ में कुछ नहीं है. उन्हें उच्चाधिकारियों से मिलकर अपनी फरियाद करने की सलाह दी. इसके अलावा बंडामुंडा के लोगों ने जिले के सभी विधायक, सांसद और जिलापाल से मिलने का निर्णय लिया है, ताकि वे अपनी मांग को पूरा करवा सकें. अब देखना यह है कि उनकी मांग को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाये जाते हैं. इस बीच शुक्रवार को एक टीम के सर्वे करने के लिए बंडामुंडा आने की सूचना है. जिससे यह पता चलेगा कि एनएच-320 डी बंडामुंडा से निकलकर कहां जुड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है