Sundargarh News: ओडिशा में मोहन माझी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुंदरगढ़ में जिला स्तरीय विकास मेला का आयोजन किया गया है. स्थानीय जतरा मैदान में आयोजित इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने गुरुवार को किया. विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा मौके पर विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम में जिलाधीश मनोज महाजन ने स्वागत भाषण दिया तथा जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, कार्यक्रमों आदि पर प्रकाश डाला.
सरकारी कार्यालयों में लाभार्थियों से अच्छा व्यवहार करने पर जोर
श्री पुजारी ने सुंदरगढ़ जिले में अपने प्रवास एवं अध्ययन के अनुभव साझा किये. उन्होंने सरकारी कार्यालय में आने वाले लाभार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, उनकी समस्याओं, शिकायतों आदि को सुनने एवं उनका समाधान करने पर विशेष जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं सभी सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक नया ओडिशा व विकसित ओडिशा बनाने के लिए सभी से सहयोग और भागीदारी की अपील की.
राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगा विकास वाहन
मंत्री श्री पुजारी में जिले भर में विकास वाहन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज से यह विकास वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगी. यह वाहन केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायेगा और जागरुकता पैदा करेगा. जिन क्षेत्रों में यह वाहन पहुंचेगा, वहां अधिकारी मौजूद रहेंगे और लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे, जमीन का पट्टा वितरित करेंगे, राशन कार्ड वितरित करेंगे और विभिन्न उपयोगकर्ताओं के मूल अधिकारों को उपलब्ध करायेंगे. साथ ही अतिथियों ने सुभद्रा शक्ति पारंपरिक खाद्य मेला का उद्घाटन किया. मेला में जिले के सभी प्रखंडों के स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा पारंपरिक भोजन तैयार कर बेचा जा रहा है.
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सहायता
कार्यक्रम में अतिथियों ने सुंदरगढ़ जिले की विभिन्न विकास परियोजनाओं, योजनाओं, कार्यक्रमों आदि पर अतिथियों द्वारा तैयार की गयी ‘विकास यात्रा’ का शुभारंभ किया. साथ ही जिले के विकास से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी. इसी कार्यक्रम में वसुंधरा योजना और वन भूमि अधिकार के तहत लाभार्थियों को पट्टा वितरित किया गया. निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत मृत निर्माण श्रमिकों के परिवारों को सहायता, विवाह सहायता, मातृत्व सहायता आदि प्रदान की गयी. जिले में आयोजित सुभद्रा शक्ति पारंपरिक खाद्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुआरमुंडा, सदर और बालीशंकरा ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया गया. मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के तहत लाभार्थियों को गाय कल्याण कार्य के लिए सहायता प्रदान की गयी. कृषि विभाग ने केंचुआ खाद परियोजना की स्थापना के लिए सहायता प्रदान की. इसी तरह, वर्तमान वार्षिक हाइस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में, सुंदरगढ़ जिले में ए1 ग्रेड उत्तीर्ण करने वाले चार छात्रों को सुंदरगढ़ जिला खनन संस्थान के छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 40,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गयी.विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
विजन ओडिशा-2036 और विकसित भारत-2047 शीर्षक के तहत जिले में छात्रों के बीच निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार मछली पालन के लिए लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई. इस विकास मेला में विभिन्न विभागों के सूचना, शिक्षा और संचार स्टॉल हैं और विभिन्न कृषि उपकरण आदि प्रदर्शित किए गए हैं. यह विकास मेला 18 जून तक चलेगा. कार्यक्रम में एसपी प्रत्यूष दिवाकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रवि नारायण साहू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (राजस्व) अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, आइएएस प्रशिक्षु फबी राशिद, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे. शाम में स्थानीय कलाकारों ने आदिवासी नृत्य, ओडिसी नृत्य, संबलपुरी नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है