25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: संबलपुर की बेटी रीता मेहर को सिएटल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिला सम्मान

Sambalpur News: संबलपुर की बेटी रीता मेहर को सिएटल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मेयर्स फिल्म अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट मिला है.

Sambalpur News: संबलपुर की बेटी रीता मेहर अमरीका के सिएटल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित हुई हैं. रीता के द्वारा प्रतिष्ठित फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘तस्वीर फिल्म’ के जरिए फिल्म उद्योग को बढ़वा देने, सिएटल शहर को फिल्म उद्योग का हब बनाने और दक्षिण एशिया के प्रवासी लोगों के जीवन के बारे में फिल्म व कला के माध्यम से दुनिया को रूबरू करने को लेकर सिएटल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रीता को 2025 का मेयर्स फिल्म अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.

मेयर ने की प्रशंसा, बोले-रीता ने सिएटल को दिलायी खास पहचान

सिएटल शहर के मेयर ब्रूस हरेल ने कहा कि रीता मेहर की दूरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व एवं समर्पण ने न सिर्फ दक्षिण एशिया के लोगों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि फिल्म के माध्यम से सिएटल शहर को अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण में एक खास पहचान दिलाया है. सिएटल शहर को फिल्म निर्माण के हब के तौर पर स्थापित करने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी है. रीता ने 2002 में कुछ खास करने की मंशा से फिल्म के साथ कला और कहानी के माध्यम से दक्षिण एशियाई लोगों के जीवन को पहचान दिलाने के लिए तस्वीर फिल्म प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी. इसके कार्यवाहक निर्देशक का दायित्व संभालने से पहले रीता वीडियो प्रायोजक एवं एडिटिंग का कार्य करती थीं. रीता ने 1995 में जापान के एक टेलीविजन शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. रीता ने बहुचर्चित तथा पुरस्कार प्राप्त बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट्री ‘थ्रेड्स’ का संपादन किया था. रीता ने अपने खुद के प्रवासी जीवन पर पहली लघु फिल्म सिटिजनशिप 101 का भी निर्माण किया था.

लोगों के समर्थन और स्नेह के लिए जताया आभार

रीता मेहर ने कहा कि यह पुरस्कार पाकर मैं गौरवान्वित हूं. पिछले 23 वर्षों से विश्व पटल पर दक्षिण एशियाई लोगों की आवाज बनने के साथ, सिएटल शहर से अन्य कई स्टोरी पर लोगों का जबरदस्त सपोर्ट और स्नेह मिला. एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा बोल्ड और लाइन से हट कर यथार्थ कहानी पर फिल्म बनाना जारी रहेगा. मेरा सिएटल शहर को दुनिया के नक्शे में एक फिल्म हब बनाने का सपना है. अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने रीता की सफलता पर अभिनंदन और शुभकामनाएं दी है. विदित हो कि रीता का जन्म संबलपुर जिला नकटीदेऊल ब्लॉक चारबाटिया में हुआ था. रीता मेहर ने चारबाटिया स्कूल, संबलपुर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करने के साथ दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से जापानी भाषा की पढ़ाई की थी. रीता के पिता एयर फोर्स के अधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel