24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएमसी ने सफाई कर्मचारियों के सम्मान में भोज का आयोजन किया

Rourkela News: स्वच्छ सर्वेक्षण में राउरकेला नगर निगम के उल्लेखनीय प्रदर्शन का जश्न सफाई कर्मचारियों के सम्मान में भोज आयोजित कर मनाया गया.

Rourkela News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राउरकेला नगर निगम के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद राउरकेला नगर निगम (आरएमसी) क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया गया. सफाई कर्मचारियों की समर्पित सेवा को सम्मान देते हुए स्थानीय श्रमिक आवास स्थित कल्याण मंडप में भोज का आयोजन किया गया. उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया.

साफ-सफाई के प्रति नागरिकों को जागरूक होना चाहिए : आशुतोष कुलकर्णी

इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आरएमसी के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी मुख्य अतिथि थे. उन्होंने राउरकेला को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सफाई कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी केवल सफाई कर्मचारियों की ही नहीं है, बल्कि सभी नागरिकों को इस संबंध में जागरूक होना चाहिए. उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाकर इसमें शामिल होने का आह्वान भी किया. इस अवसर पर, राउरकेला शहर में स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

सफाई कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूहों को किया गया सम्मानित

प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों की मदद से शहर को स्वच्छ रखने के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मचारियों और उनके सहायकों, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई में लगे महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों, सामग्री पुनर्प्राप्ति केंद्रों और मल प्रबंधन केंद्रों की प्रभारी महिला कर्मचारियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया. आरएमसी की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त विश्व रंजन मल्लिक, उपायुक्त तरुण कांत, सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

ब्रजराजनगर में सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

ब्रजराजनगर में बाढ़ के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर नगरपाल गोपाल सीतानी, कार्यकारी अधिकारी चंद्रमणि स्वाईं, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी गौरव प्रधान, एसडीपीओ चिंतामणि प्रधान और अन्य पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel