24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: मूसलाधार बारिश से सड़कों पर हुआ जल जमाव, घरों में घुसा पानी

Rourkela News: राउरकेला में सोमवार शाम से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पटरी से उतार दिया है. सड़कें सुनसान रहीं, बाजारों में लोगों की उपस्थिति कम ही नजर आयी.

Rourkela News: राउरकेला समेत सुंदरगढ़ जिले में सोमवार की शाम से शुरू बारिश का सिलसिला गुरुवार को चौथे दिन जारी रहा. लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन पटरी से उतर गया है और लोग घरों में दुबकने को विवश हो गये हैं, वहीं शहर के निचले इलाकों के लोग चिंतित हैं. नालों की समुचित सफाई नहीं होने से निचले इलाकों में कई स्थानों पर जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.

शहर की सीवेज व्यवस्था ने समस्या को बनाया जटिल

बसंती कॉलोनी के कुछ निचले इलाकों समेत पानपोष, कोयल बैंक, बालूघाट, छेंड के आसपास की कुछ बस्तियां व आवासीय कॉलोनियां, कलिंग विहार, डेलीमार्केट, माल गोदाम और रेलवे कॉलोनियों में बारिश का पानी भरने की समस्या देखी जा रही है. लेकिन ऐसी समस्याओं से बार-बार जूझ रहे स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि शहर के मुख्य नालों की सफाई नहीं हो रही है. शहर की सीवेज व्यवस्था ने समस्या को और जटिल बना दिया है.

सड़कों पर बह रहा सीवेज चैंबर का दूषित पानी

बुनियादी ढांचे की खराब गुणवत्ता के कारण निकासी की बजाय सीवेज चैंबर ओवर फ्लो हो रहे हैं और सड़कों पर दूषित पानी बह रहा है. यातायात बाधित हो रहा है और पूरे इलाके में दुर्गंध का माहौल बन रहा है. इसका खामियाजा बस्तियों और निचले इलाकों के निवासियों को हर साल भुगतना पड़ता है क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. शहरवासी मांग कर रहे हैं कि जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये और बारिश के पानी की उचित निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाये. इस लगातार बारिश के कारण इस्पातांचल के कई सेक्टरों में भी सड़कों पर जल जमाव से लेकर घरों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे.

बारिश और पॉवर कट की दोहरी समस्या से जूझ रहे खदान क्षेत्र के निवासी

राउरकेला. जिले के खदान क्षेत्र कोइड़ा और लहुणीपाड़ा में लगातार बारिश के साथ ही पॉवर कट की दोही समस्या से लोग जूझ रहे हैं. बारिश की वजह से जहां सड़क से लेकर बस्तियों तक में आफत मची हुई है, वहीं पॉवर कट होने की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. इस बारे में बिजली विभाग के पास शिकायतें भी की गयी हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है. नतीजतन लोग पूरी तरह से बेहाल नजर आ रहे हैं.

बारिश रुकने के आसार नहीं, दैनिक मजदूरी करने वालों की चिंता बढ़ी

बारिश अभी रुकने की संभावना नहीं दिख रही है. बारिश अगर रुक भी जाती है, तो 24 से 49 घंटे पानी सूखने में ही लग जायेंगे. सभी इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की संभावना बनी हुई है. जिससे खदान क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है. खासकर दैनिक मजदूरी करनेवाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इलाके में खनन कार्य भी प्रभावित है और परिवहन क्षेत्र को भी परेशानी हो रही है. तीन दिनों में 200 मिमी से अधिक बारिश खदान इलाके में रिकॉर्ड की गयी है. वहीं गुरुवार को सुबह से ही कोईड़ा, बरसुआं आदि इलाको में बिजली नहीं है.

तीन दिनों में कितनी हुई बारिश

17/06/2025 : 40.2 एमएम18/06/2025 : 89.6 एमएम19/06/2025 : 68.2 एमएम

बंडामुंडा : सब्जी बाजार में भरा कीचड़, नहीं आ रहे विक्रेता व खरीदार

चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण रेलनगरी बंडामुंडा का दैनिक सब्जी बाजार कीचड़मय हो गया है. बारिश से दैनिक बाजार की स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. प्रतिदिन इस बाजार में सब्जी व अन्य जरूरी सामान की खरीद-बिक्री के लिए रेलवे कॉलोनी समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है और दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी सब्जी विक्रेता आते हैं. लेकिन बारिश के कारण कीचड़ होने से सब्जी विक्रेता नहीं आते है. स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण पूरा बाजार कीचड़मय हो गया है, जिससे ग्राहक आने से कतराते हैं. इससे दुकानदारी पर असर पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel