23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला नगर निगम ने विकास वाहन रवाना किया, सरकार की जनहित योजनाओं की लोगों को देगा जानकारी

Rourkela News: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर राउरकेला महानगर निगम ने विकास वाहन रवाना किया. साथ ही बुरुटोला और छेंड में विकास मेला शुरू हुआ.

Rourkela News: राज्य सरकार की एक साल की सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाने और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए राउरकेला महानगर निगम कार्यालय परिसर में गुरुवार को विकास वाहन को हरी झंडी दिखायी गयी. यह विकास वाहन 21 तारीख तक राउरकेला शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगा.

21 जून तक नगर निगम के विभिन्न इलाकों का करेगा भ्रमण

इस विकास वाहन को राउरकेला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक और भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा, उपायुक्त अनीता नायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में तहसीलदार निवेदिता प्रधान, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का, आरएमसी के अन्य विभागीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य मौजूद थीं. जमीनी स्तर पर लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से 21 जून तक नगर निगम स्तरीय विकास मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन गुरुवार को बुरुटोला और छेंड स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, आधार कार्ड में सुधार और नये आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, नये राशन कार्ड का वितरण किया गया. साथ ही सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया गया.

विधायक ने विकास वाहन को दिखायी हरी झंडी

लाठीकटा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और लोगों को इनका लाभ दिलाने के लिए विकास वाहन रवाना किया गया. प्रखंड परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गा चरण तांती ने इस वाहन को हरी झंडी दिखायी. कार्यक्रम में बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. गौरतलब है कि ओडिशा में मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के लोगों के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जागरुकता के लिए विकास वाहन नामक प्रचार वाहन पूरे राज्य में चलाया जा रहा है.

जनहित योजना के लाभार्थियों में कार्ड वितरित

विधायक दुर्गा चरण तांती ने सरकार की आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड, गरीबों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री के लिए राशन कार्ड और गरीब व बेघर लोगों के लिए अंत्योदय गृह योजना का वितरण किया. उन्होंने लाठीकटा ब्लॉक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उपस्थित लोगों को इन सभी योजनाओं का सदुपयोग करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel