Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक नयी पहल शुरू की है. अब शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नयी उन्नत सुविधा युक्त ट्रैफिक पोस्ट लगायी जा रही हैं. इनमें तैनात पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रित करेंगे और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करायेंगे.
टीसीआइ और डीएवी चौक पर लगे ट्रैफिक पोस्ट
संभावना जतायी जा रही है कि नयी ट्रैफिक पोस्ट लगने से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगे और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. राउरकेला पुलिस का यह कदम शहर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है. फिलहाल टीसीआइ चौक और रिंगरोड के डीएवी चौक पर ट्रैफिक पोस्ट लगायी जा चुकी हैं. शहर के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि नयी ट्रैफिक पोस्ट के लगने से शहर में एक नयी शुरुआत होगी और राउरकेला पुलिस का यह कदम शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा.
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक पोस्ट पर लगेंगे सोलर पैनल
राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि ट्रैफिक पोस्ट पर घंटों तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का जीवन आसान बनाने के लिए राउरकेला पुलिस ने पायलट आधार पर शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर सौर ऊर्जा प्रणाली (सोलर) के साथ 10 स्मार्ट ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने की योजना बनायी है. प्रत्येक ट्रैफिक पोस्ट में लाइट, पंखा जैसे सुविधाएं रहेंगी. कई अंचल में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, तो रात के समय ट्रैफिक पोस्ट में लाइट सोलर पावर से जलेगी, जिससे आम जनता को भी पता लगे सकेगा. चूंकि ट्रैफिक पोस्ट में बिजली कनेक्शन देना मुश्किल है, इसलिए ट्रैफिक विंग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक स्मार्ट ट्रैफिक पोस्ट पर सोलर पैनल लगाने का फैसला किया गया है. स्मार्ट ट्रैफिक पोस्ट लगाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ट्रैफिक कांस्टेबलों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, क्योंकि उनका काम बहुत कठिन है. स्मार्ट सिटी के डीएवी चौक और टीसीआइ चौक पर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित की गयी है. हर ट्रैफिक पोस्ट के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं, जिसका 70 फीसदी काम हो चुका है.इन जगहों पर लगेगी ट्रैफिक पोस्ट
मधुसूदन चौक, ट्रैफिक गेट, मंगल भवन, आंबेडकर चौक, आरएमसी कोर्ट, डीएवी चौक, बालू घाट, टीसीआइ चौक, शॉ मिल चौक, हाइटेक चौक.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है