24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: पुलिस ने बैठक कर समितियों से रामनवमी अखाड़ा जुलूस के रूट चार्ट पर लिये सुझाव

Rourkela News: सिविक सेंटर में सभी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों के साथ राउरकेला पुलिस की पहली बैठक आयोजित की गयी.

Rourkela News: रामनवमी को लेकर राउरकेला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सिविक सेंटर में सभी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों के साथ इसकी पहली बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता राउरकेला के एसपी नीतेश वाधवानी ने की. बैठक में समितियों ने अपनी-अपनी बातें रखी व अखाड़ा जुलूस को लेकर सुझाव दिये. इसमें रामनवमी अखाड़ा के रूट और जुलूस, साउंड और डीजे से संबंधित गाइडलाइन, हथियारों के प्रदर्शन व तलवार आदि पर गाइडलाइन तथा उदितनगर मेन रोड में बिजली व्यवस्था पर चर्चा हुई.

हजारों लोग पहुंचते हैं झांकियां व करतब देखने

स्मार्ट सिटी राउरकेला में एक दर्जन से अधिक अखाड़ा समितियां रामनवमी पर शोभायात्रा निकालती हैं जिसमें झांकियों के साथ भगवान की प्रतिमा, तरह-तरह के करतब दिखाये जाते हैं. इसे लेकर शहरभर में उत्साह का माहौल रहता है और मुख्यमार्ग से निकलनेवाली शोभायात्रा को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं. रामनवममी शहर के प्रमुख उत्सवों में यह एक है.

रामनवमी को लेकर बजरंग अखाड़ा कमेटी का झंडा पूजन

रामनवमी व अखाड़ा जुलूस को लेकर शहर की अखाड़ा कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर भगवान राम, हनुमान की पूजा, अखाड़ा की झांकी, खेल का अभ्यास से लेकर झंडा पूजन का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बुधवार को बिसरा रोड, ट्रैफिक गेट, पंच तीर्थ मंदिर श्री श्री जय बजरंग अखाड़ा कमेटी की ओर से झंडा पूजन किया गया. झंडा पूजन के बाद कमेटी के सदस्यों की ओर से खेलों का प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही रामनवमी पर अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सचिव जितेंद्र प्रसाद, संयोजक बबलू चौरसिया, रवींद्र ओझा, विशाल ओझा, हीरा कुशवाहा, रवीश ओझा, जसमीत सिंह, कमल सिंह, तुषार श्रीवास्तव, पृथ्वी राय, सुभाष अग्रवाल, राजा जायसवाल, आकाश सिंह, सूरज राय, जितेंद्र ओझा, संजय सिंह व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel