Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट, जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यूएमडी) और पर्यावरण इंजीनियरिंग के चार अधिकारियों सहित 12 कर्मचारियों को सेल शाबाश योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है. 26 अप्रैल को कार्यपालक निदेशक (कार्य) के परिचर्चा कक्ष में मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिता एवं पर्यावरण) हीरालाल महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किये गये. इस अवसर पर ऑक्सीजन प्लांट के महा प्रबंधक प्रभारी एसएस सैनी, प्रभारी महा प्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) देवजीत राभा और महा प्रबंधक प्रभारी पीसी दाश तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए श्री महापात्र ने उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और सभी से संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आग्रह किया. श्रेणी-2 में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महा प्रबंधक (पर्यावरण इंजीनियरिंग) वीवीआर मूर्ति, महा प्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) अजीत बेहेरा, सहायक महा प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट) सुनील कुमार पाणिग्राही तथा उप प्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) दिलीप कुमार दलेई शामिल थे. श्रेणी-1 में पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में कनिष्ठ इंजीनियर(डब्ल्यूएमडी) जयंत कुमार साहू, कनिष्ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) मो मुमताज खान, कनिष्ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) गोविंद चंद्र साहू, कनिष्ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) कृष्ण चंद्र साहू तथा कनिष्ठ इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) नियारन टोपनो शामिल थे. एसओएसटी सदाशिव पंडा ने समारोह का संचालन किया.
आरएसपी में विश्व कार्यस्थल सुरक्षा व स्वास्थ्य दिवस पर विचार संगोष्ठी
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सोमवार को विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं विचार-विमर्श सत्र आयोजित किये गये. एलएंडडी सेंटर में ‘स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव-कार्यस्थल पर एआइ एवं डिजिटलीकरण की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने की. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा एस कार्था एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री कुमार ने विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न डिजिटलीकरण प्रयासों के लिए सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे सत्र आयोजित करने के महत्व पर जोर दिया. तकनीकी सत्र का संचालन एनआइटी राउरकेला के प्रोफेसर डॉ पंकज के सा ने किया. इस सत्र में एआइ के विभिन्न पहलुओं और कार्यस्थल में डिजिटलीकरण के उपयोग पर चर्चा की गयी. ‘हीट स्ट्रेस को समझना और इसकी रोकथाम’ विषय पर एक अन्य तकनीकी सत्र उप सीएमओ (ओएचएससी) डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा लिया गया. आशा कार्था ने सभा का स्वागत किया, जबकि महा प्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अवकाश बेहेरा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया. सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) प्रज्ञा नाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एवं लाइन मैनेजर शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है