Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) आशा कार्था ने समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अवकाश बेहरा के साथ मिलकर सेल शाबाश योजना के तहत सुरक्षा इंजीनियरिंग के आठ और अग्नि शमन सेवा विभागों के सात कर्मियों को सम्मानित किया.
कर्मियों से हर प्रयास में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान
तीन समूहों वाले अग्नि शमन सेवा कर्मियों को आपातकालीन प्रतिक्रिया समय में सुधार, फायर इंजन के प्रभावी और लागत कुशल रखरखाव और प्लेट मिल क्षेत्र से एक सांप को बचाने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग से दो कर्मियों को प्रमाण पत्र और उपहार दिये गये और बाकी कर्मियों को संबंधित कार्य क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र दिये गये. इस अवसर पर विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए सुश्री कार्था ने उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया और सामूहिक रूप से हर प्रयास में उत्कृष्टता हासिल करने का आह्वान किया. पुरस्कार समारोह का समन्वयन उप प्रबंधक (सुरक्षा) नीलकंठ सेठी ने किया.
20 ठेका श्रमिकों को मिला प्रमाण पत्र
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सीपीपी-1) विभाग में बुधवार को पूर्व शिक्षण मान्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (पावर) दीपक रॉय और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) पीके साहू ने समारोह की अध्यक्षता की और 20 ठेका श्रमिकों को प्रमाण पत्र सौंपे, जिसमें अनुभव और पूर्व शिक्षण प्रशिक्षण की मान्यता के सफल समापन के माध्यम से प्राप्त कौशल और ज्ञान को मान्यता दी गयी. इस अवसर पर सीपीपी-1 के महाप्रबंधक (ओएंडएम) एनसी परिडा, उप महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) केके जायसवाल और सीपीपी-1 तथा एलएंडडी विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. ठेका श्रमिकों को विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमाण पत्र प्राप्त हुए. समारोह का समन्वयन सीपीपी-1 के वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रशिक्षण इंजीनियर एसएसएस मोहंती द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है