22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: हम प्लास्टिक की थैलियां लेना बंद नहीं करेंगे, तो दुकानदार बेचते रहेंगे : तरुण मिश्रा

Rourkela News: आरएसपी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ. इसमें निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा ने की. मंच पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई और कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह भी मौजूद थे.

लोगों को कपड़े का बैग इस्तेमाल करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने प्रतियोगिता में इस्तेमाल किये गये स्लोगन्स की रचनात्मकता और प्रासंगिकता की सराहना की. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे संदेश केवल आयोजनों तक ही सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि दैनिक जीवन में भी अपनाये जाने चाहिए. उन्होंने सभी से संधारणीय आदतें अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि जब तक हम प्लास्टिक की थैलियां लेना बंद नहीं करेंगे, दुकानदार उन्हें बेचते रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि टाउनशिप में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त नियम लागू करने के प्रयास चल रहे हैं और कपड़े के थैलों के उपयोग को एक जिम्मेदार विकल्प के रूप में प्रोत्साहित किया. इस अवसर श्री पलाई ने इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हरायें’ पर जोर दिया और कहा कि यह तथ्य कि इस थीम को फिर से उठाया गया है, यह दर्शाता है कि हमने प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में बहुत कुछ हासिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस का उत्सव हमारे जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध रहने के लिए एक दैनिक अनुस्मारक के रूप में काम करना चाहिए. एमपी सिंह ने प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए खदान क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यदि पुन: उपयोग, कम करना या रीसाइकिल करना संभव नहीं है, तो प्रतिस्थापन हमारा आदर्श वाक्य होना चाहिए. उन्होंने दीर्घकालिक पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ उत्पादन के लिए अभिनव समाधानों की खोज करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.

निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

इस अवसर पर आरएसपी कर्मचारियों के लिए आयोजित निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्रदान किये. गणमान्यों ने वर्ष 2024-25 में क्रमशः आयरन एंड स्टील जोन, रोलिंग मिल्स जोन और सर्विसेज जोन में पर्यावरण चैंपियन बनने के लिए सिंटरिंग प्लांट-1, सिलिकॉन स्टील मिल और सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज को भी सम्मानित किया. प्रारंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण इंजीनियरिंग) पीसी दाश ने स्वागत भाषण दिया और इस वर्ष की थीम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. महाप्रबंधक (इइडी) वीवीआर मूर्ति ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. कार्यवाही राष्ट्रगान के गायन के साथ शुरू हुई. प्रबंधक (पर्यावरण इंजीनियरिंग) रजनी प्रगदा ने समारोह का समन्वयन किया. यहां यह उल्लेखनीय है कि आरएसपी पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण तथा प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए इस्पात उत्पादन के लिए अपने अथक प्रयासों को जारी रखे हुए है. पर्यावरण अनुकूल नयी प्रौद्योगिकियों को अपनाना, पर्यावरण निगरानी और पर्यावरण जागरूकता फैलाना हमेशा से ही स्टील प्लांट के तीन मुख्य क्षेत्र रहे हैं. इस अवसर पर संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधक और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel