Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कोक ओवन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिचालन दक्षता और उत्पादन उत्कृष्टता में नये मानक स्थापित किये हैं. उल्लेखनीय टीम वर्क, तकनीकी उन्नयन और प्रक्रिया अनुकूलन के माध्यम से विभाग ने पूरे इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में है एक बड़ा कदम
विभाग ने कोक उत्पादन में अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल किया, जिससे ब्लास्ट फर्नेस को लगातार और उच्च गुणवत्ता वाली कोक की आपूर्ति सुनिश्चित हुई. इसका सीधा प्रभाव संयंत्र के हॉट मेटल उत्पादन पर पड़ा, जो पहले से बेहतर हुआ. विभाग ने 391 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (केजी/टीएचएम) का अब तक का सबसे बेहतर कोक रेट हासिल किया, जो संयंत्र के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. विभाग ने उत्सर्जन में कटौती और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किये. इनमें बाय-प्रोडक्ट गैस रिकवरी, कोक ओवन गैस की सफाई प्रणाली का उन्नयन और टार व अमोनिया की प्रभावी रिकवरी जैसे कार्य शामिल थे. कोक ओवन विभाग ने न केवल वर्तमान लक्ष्यों को पूरा किया, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत और स्थायी आधार तैयार किया है, जिससे आरएसपी की सफलता की कहानी को और उंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा.
आरएसपी ने सामुदायिक केंद्र के माध्यम से ग्रामीण समुदाय का किया सशक्तीकरण
सेल की इकाई राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लाठीकटा प्रखंड के बड़माराईन गांव स्थित सड़क टोली में एक आधुनिक सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया है. सामुदायिक केंद्र में बड़ा हॉल, दो कमरे और सामने का बरामदा, विद्युत फिटिंग्स के साथ पर्याप्त सुविधाजनक स्थान, बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान बनाया गया है. मां तारिणी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीना एक्का ने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने के लिए आरएसपी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र ग्रामीणों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल स्थान प्रदान करेगा. साथ ही कहा कि ग्रामीणों को अपने विकासात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्तीकरण, सामाजिक और आर्थिक संरचना पर सकारात्मक प्रभाव तथा ग्रामीणों के बीच सहयोग और सामुदायिक भावना को बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना को साकार करने में आरएसपी के सीएसआर कार्यालय ने ग्रामीणों और जिला परिषद सदस्य रमेश नाग के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है