25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: डेंगू की राेकथाम पर आरएसपी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Rourkela News: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आरएसपी के कार्यक्रम में सामुदायिक स्वयंसेवकों को डेंगू की रोकथाम की जानकारी मिली.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर इंजीनियरिंग विभाग के जन स्वास्थ्य प्रभाग की ओर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम शुक्रवार को सेक्टर-5 स्थित विभागीय सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य सामुदायिक स्वयंसेवकों और विभागीय कर्मियों को इस्पात नगरी और उसके आसपास डेंगू के प्रसार को रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना था.

स्वच्छता स्वाभिमान समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 कप्तानों ने भाग लिया

मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो ने सत्र की अध्यक्षता की. इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-सिविल) एस नायक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ) डॉ दीपा लवंगारे और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 30 स्वच्छता स्वाभिमान समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 कप्तानों ने भाग लिया. इस अवसर पर श्री जोजो ने अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानव उत्पादकता के बीच के महत्वपूर्ण संबंध को रेखांकित किया. ‘बचाव इलाज से बेहतर है’ पर जोर देते हुए उन्होंने सभी समूह कप्तानों से अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू रोकथाम जागरूकता अभियान का नेतृत्व सक्रिय रूप से करने का आह्वान किया, ताकि संभावित डेंगू प्रकोप को रोका जा सके.

डेंगू के कारण और निवारण उपायों की दी जानकारी

डॉ लवंगारे अतिथि वक्ता थीं, जिन्होंने डेंगू के कारणों, निवारक उपायों और समय पर प्रजनन स्थलों की पहचान और उन्मूलन के महत्व पर विस्तृत प्रस्तुति दी, खासकर पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर पहचाने गये हॉटस्पॉट क्षेत्रों में. कार्यक्रम का समन्वयन आर प्रधान (सहायक प्रबंधक, टीइ-पब्लिक हेल्थ) ने किया. उल्लेखनीय है कि राउरकेला इस्पात नगरी के निवासियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आरएसपी द्वारा स्वच्छता स्वाभिमान समूहों की स्थापना की गयी है, जिसमें बाजार क्षेत्र, बस्तियां, खुले स्थान, गलियां और क्वार्टर शामिल हैं. लगभग 400 सदस्यों वाले 30 से अधिक समूह अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखते हुए नियमित रूप से इस योजना के तहत सफाई गतिविधियां कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel