Rourkela News: राउरकेला इसपर संयंत्र (आरएसपी) की ओर से इस्पात शहर के लिए स्थापित किये जा रहे अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के जुलाई के तीसरे सप्ताह में चालू होने की उम्मीद है. उपकरण की स्थापना सफलतापूर्वक पूरी हो गयी है और परीक्षण संचालन का पहला चरण अप्रैल 2025 में आयोजित किया गया था. परीक्षण संचालन का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है, जिससे अंतिम परीक्षण और पूर्ण पैमाने पर कमीशनिंग का मार्ग प्रशस्त होगा.
30 एमएलडी सीवेज पानी को संभालने में सक्षण
विशेषतः, अत्याधुनिक सुविधा 30 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) सीवेज पानी को संभालने में सक्षम है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) की सलाह के अनुसार की गयी इस प्रमुख पहल का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करना और इस्पात शहर में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. परियोजना की लागत लगभग 96 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि आरएसपी ने उपरोक्त परियोजना के लिए मेसर्स बीजी पटेल और मेसर्स ओएसिस इपीसी सॉल्यूशन लिमिटेड के एक संघ के साथ जून, 2023 में एक व्यापक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. अनुबंध में अत्याधुनिक सुविधा के लिए स्थापना, कमीशनिंग और पांच साल का संचालन और रखरखाव समझौता शामिल है. एसटीएफ स्टील टाउनशिप में उत्पन्न पूरे सीवेज पानी को संभालेगा.
नवीनतम एमबीबीआर तकनीक का करेगा उपयोग
अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जल प्रसंस्करण के लिए नवीनतम मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर (एमबीबीआर) तकनीक का उपयोग करेगा. उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने इस्पात शहर के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सीवेज उपचार प्रणाली को पूरी तरह से बदलने की पहल की है. प्रमुख परियोजना का क्रियान्वयन आरएसपी के परियोजना विभाग द्वारा कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है. यह कार्य परियोजना की समर्पित टीम द्वारा निष्पादित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) डीके साहू, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एसके दाश और उप महाप्रबंधक (परियोजनाएं) वीके यादव शामिल हैं. परियोजना की समन्वय टीम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी) बीके जोजो, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर, महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग व जलापूर्ति) मंगल ओराम, महाप्रबंधक (सीएसआर) बी मलिक और महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) संजय देव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है