Rourkela News: राजगांगपुर थाना अंतर्गत कांसबहाल चौकी अंतर्गत बरपाली टोलगेट के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य एक घायल का इलाज राउरकेला में चल रहा है. यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर पेट्रोल पंप के पास हुई. सूचना के अनुसार दो युवक नीले रंग की स्कूटी पर सवार होकर कांसबहाल से राजगांगपुर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.
घायल युवक को राउरकेला रेफर किया गया
इस दुर्घटना में बरपाली निवासी सुकांत डुंगडुंग की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक रतन डुंगडुंग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर तनाव देखा गया. आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. सूचना मिलते ही राजगांगपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इस दौरान करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुंदरगढ़ : लैंपस भवन में घुसा अनियंत्रित वाहन, हादसा टला
सुंदरगढ़ जिले के बांकीबहाल-टपरिया रोड पर बिलाइमुंडा में लुआबहाल लैंपस भवन में एक भारी वाहन रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर घुस गया. लुआबहाल चौक के पास हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह लगातार चौथा दिन है, जब लुआबहाल-बिलाइमुंडा क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटना हुई है. शनिवार को एक व्यक्ति घायल हो गया था. बाद में उसका पैर काटना पड़ा है. स्थानीय जनता की मांग है कि इस तरह की दुर्घटनाओं में लोगों का जीवन और आजीविका बचाने के लिए सरकार और प्रशासन को तुरंत बांकीबहाल-टपरिया रोड पर गांव के अंदर भारी वाहनों से कोयला परिवहन वाहन रोकना चाहिए और एक कोल कॉरिडोर का निर्माण करना चाहिए. उस सड़क पर कोयला परिवहन करना चाहिए, ताकि लोगों के जान-माल की रक्षा हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है