Rourkela News: ओडिशा ड्राइवर महासंघ की ओर से सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया स्टीयरिंग छोड़ाे आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. इसका असर राउरकेला शहर और सुंदरगढ़ जिले पर पड़ा है. यहां पर निजी बसों से लेकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही.
इन मांगों को लेकर किया जा रहा है प्रदर्शन
इस आंदोलन को लेकर ड्राइवर काम बंद कर राउरकेला समेत सुंदरगढ़ जिले की विभिन्न सड़कों पर धरना देकर विरोध जता रहे हैं. उनकी मांगों में ऑटो ड्राइवरों को भी ओडिशा मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एंड वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में शामिल करना, ड्राइवर समुदाय की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना, 60 साल के बाद ड्राइवरों को भत्ता देना, हर 100 किलोमीटर पर पार्किंग, रेस्ट हाउस, शौचालय की व्यवस्था करना, इसके साथ ही ओडिशा के 70 फीसदी ड्राइवरों को ओडिशा की हर खदान और फैक्ट्री में काम करने का मौका देना, एक सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर्स दिवस घोषित करना और पुलिस विभाग के स्थान पर आरटीओ को कागजात की जांच का अधिकार देना शामिल है.
मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
संघ की ओर से राज्य सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रदर्शन तेज करने तथा मांगें पूरी नहीं होने तक यह आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गयी है. इस आंदोलन के कारण सड़क पर बुधवार को भी केवल आमो बस ही चलती नजर आयी. जबकि निजी बसों के पहिये थमे रहे. सरकारी बसें भी इक्का-दुक्का ही चलीं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे लेकर सुंदरगढ़ जिला व राउरकेला महानगर निगम के अध्यक्ष रंजन कुमार विशोई ने कहा कि यह बेमियादी आंदोलन है. सरकार जब तक मांगें नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदाेलन से जनता को हो रही परेशानी में हमारी कोई भूमिका नहीं है, इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है.
बरगढ़ : ड्राइवर संघ के अध्यक्ष और सचिव को पुलिस ने हिरासत में लिया
ओडिशा के बरगढ़ जिले में ड्राइवर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत ड्राइवरों ने हल्दीपाली चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी ड्राइवरों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया. ड्राइवरों का आंदोलन अभी भी जारी है. पुलिस ने संघ के अध्यक्ष और सचिव सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. ड्राइवरों की मांग है कि इन लोगों को रिहा किया जाये. हल्दीपाली चौक पर भारी पुलिस बल तैनात है.
बामड़ा : ग्रामीण क्षेत्र के यात्री रहे परेशान
बामड़ा में ड्राइवर महासंघ की ओर से राज्य स्तरीय हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी यातायात पूरी तरह ठप रहा. इस हड़ताल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के यात्री अधिक प्रभावित हो रहे हैं. एंबुलेंस और प्राइवेट कारों को छोड़कर अन्य सभी बड़े वाहन सड़कों से नदारद हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस आंदोलन को समर्थन दिया है और उनके कार्यकर्ता भी धरना में बैठकर समर्थन जता रहे हैं. हड़ताल के कारण बामड़ा समेत पूरे कुचिंडा अनुमंडल में वाहनों के पहिये थम गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है