23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कार्य स्थल में विद्युत सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने के लिए कर्मचारियों को किया गया प्रेरित

Rourkela News: आरएसपी में विद्युत सुरक्षा पर संगोष्ठी आयोजित हुई. इसमें विद्युत सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया गया.

Rourkela News: एक सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में विद्युत सुरक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया. मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत एवं उपकरण एवं स्वचालन) आरके मुदुली भी मंच पर उपस्थित थे. संगोष्ठी में विद्युत क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया.

औद्योगिक परिचालन में विद्युत सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला

श्री पलाई ने औद्योगिक परिचालन में विद्युत सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों से सुरक्षा प्रथाओं के प्रति एक सक्रिय और निवारक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया. इससे पहले, श्री मुदुली ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकासा बेहरा ने उद्घाटन सत्र का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. बाद में, विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किये गये. आरके मुदुली ने पहला सत्र लिया और आरएसपी में प्रमुख विद्युत सुरक्षा मुद्दों पर प्रकाश डालकर माहौल तैयार किया. इसके बाद उप महाप्रबंधक (विद्युत) एचएसएम-2 रश्मि रंजन मोहंती द्वारा विद्युत सुरक्षा प्रथाओं और अंतर्दृष्टि पर एक गहन प्रस्तुति दी गयी. सत्र का समापन सेल एवं आरएसओ में पूर्व में हुई विद्युत दुर्घटनाओं से सीख लेने पर अवकासा बेहरा द्वारा प्रस्तुत एक महत्वपूर्ण चर्चा के साथ संपन्न हुआ. उद्घाटन सत्र और तकनीकी सत्रों का समन्वयन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) प्रज्ञा नाथ ने सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके पाढ़ी के मार्गदर्शन में किया. यह संगोष्ठी ज्ञान-साझाकरण का एक समृद्ध मंच साबित हुई, जिसने विद्युत प्रणालियों में सुरक्षा उपायों के महत्व को सुदृढ़ किया और एक सुरक्षित कार्यस्थल के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता को दोहराया.

विद्युत सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के विद्युत वितरण विभाग में मासिक सुरक्षा विषय अवलोकन के अंतर्गत विद्युत सुरक्षा पर एक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम और तत्पश्चात एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य कर्मचारियों में जागरुकता बढ़ाना और एक सक्रिय सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा एस कार्था, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (विद्युत वितरण) सुवेंदु कुमार बेहरा और महाप्रबंधक (विद्युत वितरण) जीबी मिश्रा की उपस्थिति रही. अतिथियों ने दैनिक कार्यों में विद्युत सुरक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने पिछली घटनाओं से अनुभव साझा किये और उपस्थित सभी लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने और हर समय सतर्क रहने का आग्रह किया. उप प्रबंधक (विद्युत वितरण) टीएन मिश्रा ने विद्युत सुरक्षा पर एक स्वरचित कविता प्रस्तुत की, जिसमें विद्युत खतरों के जोखिम और कार्यक्रम के दौरान एहतियाती उपायों के महत्व को बताया गया. नीलकंठ सेठी, उप प्रबंधक, (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) द्वारा एक संक्षिप्त जागरुकता सत्र का संचालन किया गया. उन्होंने कई वास्तविक जीवन की घटनाओं के उदाहरण साझा किये और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अतीत से सबक लेने के महत्व पर जोर दिया. विद्युत वितरण, एसी, एचएम (ई) और मरम्मत कार्यशाला विद्युत विभागों के कुल 44 कर्मचारियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया. महाप्रबंधक (विद्युत वितरण) शांति कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) आरके मुदुली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसका समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक, डीएसओ (विद्युत वितरण) डोलागोविंदा सेठी और सहायक प्रबंधक (एसइडी) रितेश कुमार पटेल द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel