Jharsuguda News: कर्ज का ब्याज नहीं चुकाने पर एक युवक के अपहरण और बेरहमी से पीटने के मामले में झारसुगुड़ा सदर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट चालान किया गया है. वहीं इस घटना के मुख्य आरोपी मानबहादुर उर्फ सुल्तान (राजा) के रेलवे कॉलोनी स्थित घर से 6 लाख 29 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण (लगभग 200 ग्राम), एक चाकू, अपहरण में इस्तेमाल की गयी एक एसयूवी और एक कार जब्त की गयी है.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
इस मामले में पुलिस ने शहर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मुख्य आरोपी मान बहादुर उर्फ सुल्तान (राजा) (34), सहयोगी रेलवे कॉलोनी निवासी हर्ष वर्धन (23), ब्रस्तापड़ा निवासी संजय (27), रेलवे कॉलोनी निवासी कार्तिक (27), झरियानायर निवासी हेमंत (29) कापुमाल निवासी राजकिशोर साहू (27) और झारसुगुड़ा निवासी अमन दत्तानी (25) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ओडिशा मनी लांड्रिंग एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में ममला दर्ज करने के बाद कोर्ट चालान किया है.नवंबर, 2022 में लिया था आठ लाख रुपये उधार, चुकाये 21.60 लाख
शिकायत में कहा गया है कि झारसुगुड़ा के एकाताली में रहने वाले तथा सागरिका ट्रांसपोर्ट नाम से एक सब्जी परिवहन कंपनी चलाने वाले कटक जिले के नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के मूल निवासी सागर दास (30) ने नवंबर 2022 में मान बहादुर से 10 फीसदी मासिक ब्याज दर पर आठ लाख रुपये उधार लिये थे. उन्होंने कुछ नकद और खाते में 18 लाख 60 हजार रुपये सहित कुल 21 लाख 60 हजार रुपये चुकाये भी थे. लेकिन ब्याजखोर इससे संतुष्ट नहीं हुए और सागर पर और पैसा देने का दबाव बना रहे थे.एसयूवी चढ़ाकर जान से मारने का किया था प्रयास
पिछले शनिवार को दोपहर करीब 2:15 बजे जब सागर दास बीजू एक्सप्रेस वे (बाइपास) रोड पर बाइक से आ रहे थे, तो एक काले रंग की एसयूवी (ओडी 23 एएस 9417) में कुछ लोग आये और उन्हें रुकने के लिए कहा. फिर आरोपियों ने उसे जमीन पर लिटा दिया और उसकी गर्दन पर गाड़ी चलाकर हत्या का प्रयास किया, लेकिन एक ट्रैक्टर के आ जाने से वे रुक गये. उन्होंने सागर के हाथ-पैर बांधकर अश्लील वीडियो भी बनाया और सागर के पिता को फोन करके 70 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर लाश घर भेजने की भी दी. वहीं इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जिससे आरोपी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये थे. इसके बाद सागर किसी तरह सदर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है