Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गये वाहनों को जब्त किया है. इनमें से ज्यादातर वाहनों के पार्ट्स को काटकर निकाल लिया गया था. इसके अलावा एक बोलेरो भी बरामद की गयी है, जिसका इस्तेमाल स्क्रैप ढोने में किया जाता था. प्लांट साइट थाना में दर्ज नौ से अधिक मामलों में यह गिरोह सक्रिय था और अलग-अलग इलाकों से वाहन की चोरी गयी थी. जिसकी लगातार शिकायतें थाने में आ रही थी.
नौ से अधिक दर्ज मामलों में संलिप्त था गिरोह
नियमित अंतराल पर हो रही चोरियों के बाद एसपी नीतेश वाधवानी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने जांच कर इन आरोपियों को दबोचा. सोमवार को प्लांट साइट थाना में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरोह काफी शातिर था और चोरी के बाद वाहनों को तत्काल काट कर उनके पार्ट्स अलग कर देता था. जिससे वाहनों की बरामदगी बेहद मुश्किल हो जाती थी. बाद में स्क्रैप के रूप में इसे बेच दिया जाता था. आरोपियों में बिशाल साहू, संजय प्रसाद और विजय बेहरा के नाम पर अलग-अलग थानों में पहले से मामले दर्ज हैं.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
अनिमेष बार (22 वर्ष), रेलवे कॉलोनी, मधुसूदनपल्ली, मनीष मंडल (24 वर्ष), गोपबंधुपल्ली, वार्ड नंबर 13 काली मंदिर के पास, विशाल साहू (30 वर्ष), गोपबंधुपल्ली, वार्ड नंबर-02, विपुल कुमार अजमेरा, बसंती कॉलोनी, उदितनगर, मो समीर (20 वर्ष) गोपबंधुपल्ली, वार्ड नंबर-13, संजय प्रसाद (55 वर्ष), गोपबंधुपल्ली, वार्ड नंबर-03, विजय बेहरा (47 वर्ष), लक्ष्मीनगर, सरकारी आइटीआइ, रघुनाथपल्ली.
ये सामान हुए हैं बरामद
एक बजाज पल्सर (ओडी-14एस-9220), एक हीरो ग्लैमर (ओडी-14इ-4501), एक हीरो सीडी डीलक्स (ओडी-14के-1403), एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (ओआर-14एस-3831), एक हीरो एचएफ डीलक्स (ओडी-14बी- 0086) के कुछ कटिंग पार्ट्स, एक हीरो ग्लैमर (ओआर-14यू- 8564) के कुछ कटिंग पार्ट्स, एक हीरो होंडा सीडी डॉन (ओआर-14क्यू-0469) के कुछ कटिंग पार्ट्स, एक हीरो होंडा ग्लैमर (ओआर-19पी-5707) के कुछ कटिंग पार्ट्स, एक ग्लैमर (ओडी-14पी-8230) के कुछ कटिंग पार्ट्स, एक बोलेरो पिकअप वाहन (ओआर-14पी-5850) 1690 किलोग्राम चोरी के स्क्रैप के साथ. एक कटिंग ग्राइंडर उपकरण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है