Sambalpur News: बरगढ़ जिला परिषद की सातवीं बैठक स्थानीय जिला परिषद सम्मेलन हॉल में बुधवार काे हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मानिनी भोई ने की. इसमे जिलापाल आदित्य गोयल, बरगढ़ विधायक अश्विनी कुमारा षाड़ंगी, अताबिरा विधायक निहार रंजन महानंद, पदमपुर विधायक वर्षा सिंह बरिहा, बिजेपुर विधायक सनत कुमार गड़तिया, सांसद प्रतिनिधि सुरेश्वर शतपथी, भटली विधायक प्रतिनिधि गुनारू प्रधान, जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहन लुहा, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ललाट कुमार लुहा तथा जिले के सभी प्रखंड एवं ग्राम अध्यक्ष/चेयरमैन तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी
जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती भोई ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय से बरगढ़ जिले का विकास किया जा सकता है. पिछली बैठक के विवरण के बाद जिले में कार्यान्वित कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ साहू ने शिक्षा विभाग के कार्यों और उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया. जिला मुख्य वन अधिकारी विक्रम पटनायक ने आगामी दिनों में जिले में पौधरोपण योजना, वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था तथा वन्यजीवों के हमलों में मृत या घायल लोगों को दिये जाने वाले सरकारी लाभों की जानकारी दी. प्रभारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार दास ने जिला अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों, पोलियो उन्मूलन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व्यवस्था, आरबीएसके उपचार व्यवस्था, टीकाकरण एवं आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण की प्रगति प्रस्तुत की.
विधायक ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार का दिया निर्देश
विधायक गड़तिया ने जिले में डायलिसिस एवं आइसीयू सुविधा को सुदृढ़ करने, सभी अस्पतालों में डॉक्टरों के नियमित रूप से कार्य करने तथा निरामय योजना के तहत सभी दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. जिले में दिव्यांग एवं वृद्धावस्था भत्ता लाभार्थियों की संख्या की जानकारी देने के बाद डीएसएसओ ताहिर हुसैन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे ऑनलाइन लंबित आवेदकों को भत्ता दिलाने के लिए राज्य सरकार से लिखित में अनुरोध करें. कार्यकारी अभियंता श्रीधर बेहेरा पेयजल आपूर्ति, टीडब्ल्यूडी के जोनल प्रमुख ने विद्युत आपूर्ति, पीएम सूर्य घर योजना पर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है