Rourkela News : संबलपुर का कुख्यात अपराधी सीताराम षाड़ंगी रविवार सुबह (5.15 बजे) घुंघुटी घाटी में पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया. पुलिस की गोली सीताराम के बायें पैर के घुटने में लगी है. पुलिस उसे पहले कुचिंडा हॉस्पिटल फिर बुर्ला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया है. षाड़ंगी बामड़ा ब्लॉक के सर्गीडीही गांव का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि षाड़ंगी किसी अपराध काे अंजाम देकर तड़के चोरी की बाइक के साथ बामड़ा के पास अपने गांव लौट रहा है. कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास, कुचिंडा थाना अधिकारी बामदेव खंडुआल,गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा, सब इंस्पेक्टर देवजानी छतर, विदेशी साहू, महुलपाली थाना अधिकारी समेत पुलिस टीम रंगियाटिकरा गांव के निकट घुंघुटी घाटी के तलहटी पर षाड़ंगी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सुबह सवा पांच बजे षाड़ंगी कुचिंडा की ओर से काले रंग की बाइक से लौट रहा था. पुलिस ने जब उसे रोक कर पकड़ने की कोशिश तो षाड़ंगी ने अपनी देसी पिस्तौल से पुलिस पर दो राउंड फायर कर दी.जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किया जिसमें वह घायल हो गया. उसके पास से एक लाख रुपये, एक देसी पिस्तौल और एक गोली, एक काले रंग की हीरो होंडा बाइक जप्त की है. षाड़ंगी पर विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, लूट, फिरौती समेत 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसके नाम रासुका (एनएसए) में भी केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है