26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र के नये प्लेट मिल ने चैंपियन ट्रॉफी जीती

गोपबंधु सभागार में आयोजित वार्षिक निष्पादन समीक्षा और पुरस्कार समारोह में आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किये.

Rourkela News :

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नये प्लेट मिल ने वर्ष 2024-25 के लिए चैंपियन ऑफ द ईयर ट्रॉफी जीती, जबकि सिंटरिंग प्लांट-4 उपविजेता रहा. गोपबंधु सभागार में आयोजित वार्षिक निष्पादन समीक्षा और पुरस्कार समारोह में आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किये. निदेशक प्रभारी ने चार क्षेत्रों और ओडिशा खान समूह के विभागों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए निष्पादन पुरस्कार भी प्रदान किये, जिसके लिए संयंत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 को सकारात्मक रूप से पूरा किया है. आयरन और रॉ- मैटेरियल जोन से, ब्लास्ट फर्नेस विजेता रहा, जबकि रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट और कोक ओवन ने संयुक्त रूप से रनर अप ट्रॉफी जीती. इसी तरह स्टील और सहायक क्षेत्र से स्टील मेल्टिंग शॉप-III विजेता रही, जबकि पावर डिस्ट्रीब्यूशन को रनर अप ट्रॉफी मिली. रोलिंग मिल क्षेत्र से हॉट स्ट्रिप मिल-2 विजेता रही, जबकि सिलिकॉन स्टील मिल को रनर अप का पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसी तरह सेवा क्षेत्र से उत्पादन योजना एवं नियंत्रण (पीपीसी) विजेता रहा, जबकि सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग और सामग्री रिकवरी विभाग संयुक्त रनर अप रहे. ओडिशा खान समूह से बोलानी अयस्क खदान को विजेता घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel