Rourkela News: मुहर्रम जुलूस के दौरान दो परिवार के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार सुबह एक बार फिर से दोनों परिवारों के बीच हुए संघर्ष में छह लोग घायल हो गये है. पुलिस दो अलग-अलग केस दर्ज कर मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रात में पुलिस के बीच-बचाव करने पर मामला हुआ था शांत
जानकारी के अनुसार, मो परवेज व मो सईद आरिफ राजा के परिवारों के बीच पिछले कई वर्षों से रंजिश चल रही है. रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दोनों परिवारों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया था. इस बीच एक बार फिर दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सईद आरिफ राजा के सिर में चोट लगी थी. राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में रविवार रात प्राथमिक चिकित्सा के बाद आरिफ के परिवार ने मो परवेज के परिवार के चार लोगों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी थी. मुहर्रम जुलूस में व्यस्तता के कारण इस शिकायत पर सोमवार की सुबह कार्रवाई करने का भरोसा भरोसा पुलिस प्रशासन की ओर से दिया गया था.
दोनों परिवारों ने धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया हमला
लेकिन इससे पहले कि पुलिस प्रशासन इस पर कुछ कदम उठाती, सोमवार सुबह करीब 10 बजे रब्बानी चौक पर फिर से दोनों परिवार के सदस्य टकरा गये. इस दौरान शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों तरफ से डंडे, चाकू, भुजाली और तलवार से हमला कर दिया गया. जिसमें छह लोग घायल हो गये. सूचना पाकर राजगांगपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच हालात को काबू करने सहित घायलों को अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीन को घर भेज दिया गया. जबकि अन्य तीन को इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर दो केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रब्बानी चौक और त्रिवेणी चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है