Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को अपने कौशल विकास सह ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 13 जून से 13 जुलाई 2025 तक चलने वाला यह माह व्यापी कार्यक्रम ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) और डेटा एनालिटिक्स’ विषय पर केंद्रित है और इसमें ओडिशा और पड़ोसी राज्यों के 120 छात्रों ने भाग लिया है.
उद्योगों की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को दी जायेगी तकनीकी जानकारी
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एनआइटी राउरकेला के डीन (एसआरआइसीसीइ) प्रो एस प्रतिहार, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो विभुदत्त साहू और कार्यक्रम की संयोजक प्रो सुचिस्मिता चिनारा मौजूद थीं. प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रो चिनारा ने बताया कि यह विभाग द्वारा कौशल विकास पहल का चौथा संस्करण है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को आइओटी और डेटा एनालिटिक्स में व्यावहारिक आधार प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. अगले एक महीने में, प्रतिभागियों को आवश्यक तकनीकी जानकारी मिलेगी, जो उद्योग की मांगों के अनुरूप है. प्रो विभुदत्त साहू ने प्रतिभागियों को अपने अध्ययन में सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि यह न केवल नयी तकनीक सीखने का एक मूल्यवान अवसर है, बल्कि अपने प्रशिक्षकों का मूल्यांकन करने और एनआइटी राउरकेला में अपने प्रवास के दौरान अधिकतम ज्ञान को आत्मसात करने का भी अवसर है. आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में, कौशल आपको अकादमिक डिग्री से अधिक अलग करते हैं.
व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच
मुख्य अतिथि प्रो एस प्रतिहार कहा कि हर साल प्रतिभागियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखना उत्साहजनक है. इस तरह के कार्यक्रम हमारे प्रशिक्षकों की वर्षों की विशेषज्ञता तक संक्षिप्त पहुंच प्रदान करते हैं. जबकि ऑनलाइन सीखने के अपने फायदे हैं, प्रत्यक्ष मार्गदर्शन के तहत व्यावहारिक प्रशिक्षण समझ और कौशल अधिग्रहण को काफी बढ़ाता है. यह इंटर्नशिप आपके व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है. कौशल-आधारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में मॉडल अभिविन्यास, उत्पाद डिजाइन, अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके डेटा विजुअलाइजेशन और विश्लेषण, मूल्यांकन सत्र और अन्य व्यावहारिक मॉड्यूल शामिल होंगे. पाठ्यक्रम अवधि के दौरान, सभी प्रतिभागी परिसर में रहेंगे, जहां वे शैक्षणिक और सहयोगी दोनों गतिविधियों में भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है