Rourkela News: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से राउरकेला शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. बारिश में जलजमाव की वजह से कई स्थानों पर सड़कों का डामर उखड़ गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुआ है. सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. त्रिशक्ति धाम के पास, पावर हाउस पार्किंग चौक और होटल सोलेस के सामने जोड़ा पानी टंकी के पास सड़क की हालत बहुत जर्जर हो गयी है. यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी सड़कें खराब हो गयी है.
शहर के कई इलाकों में घुसा पानी, प्रशासन से शुरू किया बचाव कार्य
शनिवार सुबह से लेकर शाम तक हुई बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी तट के पास बालू घाट बस्ती में पानी घुस गया है. वहीं इससे पहले शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गुरुद्वारा रोड, गांधी रोड के पास स्थित बस्तियों में पानी घुसने की समस्या देखी गयी थी. इसके अलावा इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में भी जल जमाव की समस्या देखी जा रही है. घरों में पानी भरने से लोगों का सामान खराब हो रहा है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. स्थानीय प्रशासन ने बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए कदम उठाये हैं. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किये हैं और लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है. लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.
कोइड़ा : बाइक एंबुलेंस जर्जर सड़क में फंसी, मां-बच्चे की जिंदगी लगी दांव पर
अरबों रुपयों का राजस्व देनेवाले खदान क्षेत्र कोइड़ा में जिंदगी कितनी मुश्किल है, इसका जीता-जाता उदाहरण यह बाइक एंबुलेंस है, जो शनिवार को बीच सड़क में कीचड़ में फंस गयी. बाइक एंबुलेंस में एक मां और उसका मासूम सवार थे. घटना पानीकोयली से राजामुंडा जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-520 की है. सड़क से गुजरते समय यह बाइक एंबुलेंस जर्जर सड़क के हिस्से में फंस गयी. बारिश के कारण यहां पर जलजमाव है और सड़क का पता भी नहीं चल रहा है. उस समय वहां से गुजर रहे एक चालक ने बस रोकी और उसके यात्रियों ने एंबुलेंस को किसी तरह बाहर निकाला.बंडामुंडा : तिलकानगर में सड़क की हालत दयनीय, लोग परेशान
बंडामुंडा के तिलकानगर बी ब्लॉक की नीचे बस्ती में जाने वाला रास्ता पूरी दयनीय स्थिति में है. इस बस्ती में रहने वाले बस्ती के लोग सड़क पर कीचड़ व बहते दूषित पानी से होकर आना-जाना करने को विवश हैं. बारिश में इस सड़क से आवागमन करने में लोगों को कई तरह की परेशानियां होती हैं. नीचे बस्ती के लोगों से पूछने पर बताया कि हर साल मॉनसून के दौरान यही स्थिति उत्पन्न होती है. सड़क पर कीचड़ व बहते दूषित पानी से संक्रमण फैलने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का डर लोगों को सता रहा है. बस्ती के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नीचे बस्ती में जाने वाली सड़क नये सिरे से बनायी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है