21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: चौबीस घंटे में चार डिग्री घटा स्मार्ट सिटी का पारा, मौसम हुआ सुहाना

Rourkela News: काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश के बाद राउरकेला का तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस घट गया. इससे लोगों को राहत मिली.

Rourkela News: स्मार्ट सिटी के मौसम में 24 घंटे के अंदर भारी बदलाव हुआ है. अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. नतीजतन पूरे शहर का मौसम सुहाना रहा और लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. बुधवार को हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह से ही मौसम में तब्दीली दिखी. सुबह से ही बादल छाये रहे. बीच-बीच में थोड़ी धूप निकली भी, लेकिन फिर मौसम में बदलाव होता रहा. दोपहर तीन बजे के बाद फिर एक बार बादल छाने के साथ ही हवाएं चल रही हैं.

अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान में भी करीब 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री था, जो गुरुवार को घटकर 24.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. आर्द्रता गुरुवार को अधिकतम 99 फीसदी और न्यूनतम 66 फीसदी रही, जबकि बुधवार को अधिकतम 82 फीसदी तथा न्यूनतम 60 फीसदी रिकॉर्ड हुई थी.

बाजारों और पार्क में दिखी चहल-पहल

दिन में कड़ी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान लोगों को गुरुवार को मौसम में बदलाव के साथ राहत मिली. आसमान में बादल छाये रहने और ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को गर्मी से निजात दिलायी. जिससे शहर के पार्कों में भीड़ देखी गयी. मौसम का मजा लेने के लिए शहर के लोग परिवार और दोस्तों के साथ पार्कों में जुट गये. इंदिरा गांधी पार्क, इस्पात नेहरू पार्क, जुबिली पार्क, बासंती सरोवर समेत अन्य पार्कों में लोगों की भीड़ देखी गयी. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबने मौसम का आनंद लिया. शहर के लोगों ने मौसम के बदलाव के साथ राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि गर्मी से उनका बुरा हाल था, लेकिन मौसम के बदलाव ने उन्हें राहत दी. अब लोग मौसम का आनंद ले रहे हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा. क्या मौसम का यह बदलाव जारी रहेगा या फिर गर्मी फिर से अपना कहर बरपाएगी? मौसम विभाग के अनुसार फिलवक्त के लिए यह राहत है, लेकिन गर्मी फिर से आयेगी.

राजगांगपुर में कई स्थानों पर पेड़ उखड़े

काल बैसाखी के प्रभाव में राजगांगपुर में बुधवार की देर शाम तेज हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज हवा व बारिश के कारण राजगांगपुर रेलवे फाटक से स्टेशनपाड़ा जाने वाली सड़क पर एक जामुन का पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया. इसके नीचे एक कार दब गयी. अच्छी बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आयी. लेकिन दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगरपालिका हरकत में आयी तथा अग्निशमन विभाग दो घंटे बाद पहुंच रास्ते को साफ किया. रात करीब 11 बजे रास्ता पूरी तरह चालू हुआ. वहीं वज्रपात से राजगांगपुर ब्लॉक में काफी क्षति हुई है. केशरमाल पंचायत के फलसाढीपा बस्ती में बिजली गिरने से अल्बुनुस लकड़ा के घर के पास पुआल के ढेर में आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर राजगांगपुर के अग्निशमन विभाग ने घटना स्थल पर पहुंच पुआल के ढेर में लगी आग को नियंत्रित किया.

ब्रजराजनगर : अंडरपास में जमा है बारिश का पानी, लोगों परेशान

झारसुगुडा जिला के बागडिही व धुतरा स्टेशन के मध्य एलसी गेट नंबर-253 के पास रेलवे अंडरपास बना है. एलसी गेट नंबर-253 बंद होने के बाद इसका उपयोग लोगों द्वारा किया जा रहा है. लेकिन हाल ही में हुई बारिश के कारण अंडरपास में पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यह अंडरपास सुनसान जगह पर होने के कारण विभाग को इस जगह पर सुरक्षा को मद्देनजर एक पुलिस बीट हाउस बनाने की मांग भी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि एक-दो दिन की बारिश में इतना पानी जमा हो सकता है, तो मॉनसून के दिनों में यहां क्या स्थिति होगी, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel