Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने शनिवार को आरोपी मोहम्मद सोहेल उर्फ पिग्गी को 31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट चालान करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उदितनगर, प्लांट साइट, टांगरपाली तथा रेलवे पुलिस थाना अंचल में आर्म्स एक्ट से लेकर अन्य संगीन मामले दर्ज हैं.
1540 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद
जानकारी के अनुसार, प्लांट साइट थाना के एसआइ बीबी खटेई शनिवार की सुबह पुलिस थाना कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद सोहेल उर्फ पिग्गी बिना लाइसेंस या अधिकार के हेरोइन ले जा रहा है. पुलिस ने आरएसपी पार्किंग क्षेत्र, बनिया गेट, राउरकेला के पास छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक स्व-लॉक पारदर्शी पालीथिन पैकेट में 31 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन, 1540 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
राजगांगपुर : पत्थर के अवैध परिवहन में शामिल चार ट्रक जब्त
राउरकेला उप खनन निदेशक, राजगांगपुर तहसीलदार और राजगांगपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में माटी गेट के पास चार ट्रक को रोक तलाशी ली गयी. जिसमें से दो ट्रक में अवैध रूप से पत्थर भरे हुए पाये गये. जबकि बाकी दो ट्रकों के ड्राइवरों ने पादा स्थित एक क्रशर में पत्थर खाली करने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद चारों ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया. छापेमारी में राजगांगपुर पुलिस थाना अधिकारी विजय कुमार दास, राजगांगपुर तहसीलदार और राउरकेला के खान उपनिदेशक शामिल थे. सूचना के मुताबिक राउरकेला के खान उपनिदेशक आगे की जांच कर रहे हैं. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि पत्थर कहां से आ रहे थे, कौन ले जा रहा था और पत्थरों की तस्करी के लिए ट्रकों को कौन किराये पर ले रहा है. जांच की जद में राजगांगपुर इलाके में चल रहे क्रशर यूनिटों को भी लाया जा सकता है. राजगांगपुर में रोजाना पत्थर की तस्करी की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने यह छापेमारी की. विभाग द्वारा अपने नियंत्रण में आने वाली आठ पत्थर खदानों की नीलामी नहीं करने के कारण चोरी छिपे पत्थरों की तस्करी होना मुख्य कारण बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है