24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं करने पर एसपीसीबी ने की कार्रवाई, 78 उद्योगों को शो-कॉज, 11 को क्लोजर नोटिस

Rourkela News: राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियमों का सही से पालन नहीं करने वाले उद्योगों और अन्य संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Rourkela News: राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) ने प्रदूषण नियमों का सही से पालन नहीं करने वाले उद्योगों और अन्य संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है. बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को चेतावनी जारी की है. राउरकेला क्षेत्रीय कार्यालय ने अब तक 78 उद्योगों और अन्य संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि 11 संस्थानों को बंद करने का नोटिस जारी किया है.

निरीक्षण में कारखानों से धूल और धुआं निकलने का हुआ था खुलासा

इनमें कलुंगा क्षेत्र के राजेश साहनी, दास इंटरप्राइजेज, कुआरमुंडा के पाल मेटल इंडस्ट्रीज, स्वास्तिक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड समेत उत्कल मेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री जगन्नाथ ट्रेडर्स, स्कैन स्टील लिमिटेड, गांगपुर मिनरल्स, श्रीराम मिनरल्स और मां काली इंडस्ट्रीज को बंद करने का नोटिस दिया गया है. विशेष रूप से कलुंगा, कुआरमुंडा और बणई में विभिन्न स्पंज कारखानों का अचानक रात में निरीक्षण किया गया था. कुछ कारखानों में धूल और धुआं निकलने की बात सामने आयी है. इनमें से मेटा स्पंज, सीता स्पंज, महावीर फेरो, स्पंज इंडस्ट्री आदि सहित अन्य स्पंज कारखानों को 15 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर बंद करने का नोटिस जारी किया जा सकता है. कलुंगा में सड़कें खराब होने के कारण भारी वाहनों और अन्य वाहनों की आवाजाही से उत्पन्न धूल और धुएं को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाये गये हैं. साथ ही, नयी सड़कों के निर्माण के लिए दैनिक जल छिड़काव व्यवस्था भी की गयी है. इसी तरह प्रदूषण नियमों का पालन नहीं करने पर 22 कंपनियों को निर्देश जारी कर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा चार कंपनियों का आवेदन खारिज कर दिया गया है. वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स, होटल राजस्थान, आरके एसोसिएट्स एंड होटेलियर्स प्राइवेट लिमिटेड और कुआरामुंडा की कुरेभाई यूनाइटेड कंपनी इनमें शामिल है. इसी प्रकार, 13 संगठनों को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

उद्योगों और कारखानों में घटिया किस्म के कोयले के इस्तेमाल का हुआ था खुलासा

एसपीसीबी की ओर से निरीक्षण के दौरान विभिन्न उद्योगों और कारखानों में घटिया किस्म के कोयले का इस्तेमाल होता पाया गया है, जिससे निकलने वाले धुएं के कारण वातावरण में धूल के महीन कण रह रहे हैं. राउरकेला और इसके आसपास के इलाके राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के अंतर्गत आते हैं. इसलिए राउरकेला क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सभी को स्वच्छ ईंधन तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई को लेकर विभिन्न हलकों में चर्चा हो रही है. राउरकेला क्षेत्रीय अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार मल्लिक ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन नहीं करने पर औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel