23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ श्रीश्री नुकलम्मा माता पूजा का समापन, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

Rourkela News: बंडामुंडा बी सेक्टर में माता पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्रीश्री नुकलम्मा माता पूजा का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया.

Rourkela News: बंडामुंडा बी सेक्टर में माता पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्रीश्री नुकलम्मा माता पूजा का समापन मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. इस अवसर पर निकली विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. दो जून को राटा पूजा के साथ माता की पूजा का शुभारंभ हुआ था. विदित हो कि माता पूजा कमेटी विगत 60 वर्षों से यह आयोजन कर रही है. जिसमें मां नुकलम्मा के अलग-अलग रूप की पूजा-अर्चना की गयी. मंगलवार को देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया.

राउरकेला विधायक ने पूजन कर लिया आशीर्वाद

सोमवार रात राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक भी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. खड़गपुर से आये पुजारी पी मोहन राव ने हल्दी से मां नुकलम्मा की प्रतिमा निर्मित की, जिनका पारंपरिक शृंगार फूल की मालाओं से किया गया. इस वापसी शोभायात्रा में ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. परंपरा अनुसार पाली-पाली से पोथ राजू (इन्हें मां का दास भी कहा जाता है) ने देवी की प्रतिमा अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा की अगुवाई की. बैंड बाजा, ढोल-ताशा, आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा पंडाल से आरंभ हुई और अलग-अलग क्षेत्र से होकर अपने पड़ाव डुमेरता तालाब पहुंची. जहां प्रतिमा का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया. शोभायात्रा का स्वागत ए सेक्टर, बी सेक्टर व सी सेक्टर के प्रत्येक चौक समेत विभिन्न स्थानों पर किया गया.

नीम की पत्तियों से सजाया रास्ता, फूलों की रंगोली से किया स्वागत

पूरा रास्ता नीम की पत्तियों से सजाया गया था. महिलाओं ने मां के स्वागत के लिए रास्ते में फूलों की रंगोली सजायी थी, तो वही देवी की प्रतीक्षा में महिलाएं हल्दी नीम युक्त जल का कलश लेकर प्रतीक्षा करती रहीं. देवी के पहुंचते ही उन्होंने जल से उनका अभिषेक किया. श्रद्धालु सड़क पर लेट कर अपने ऊपर से शोभायात्रा को गुजरने देते रहे. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस आयोजन में बी सेक्टर माता पूजा कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel