24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: राज्य स्तरीय संविधान हत्या दिवस 25 तो मनेगा, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा

Bhubaneswar News: राज्य स्तरीय संविधान हत्या दिवस मनाने के लिए तैयारी बैठक लोकसेवा भवन में हुई. 25 जून को भुवनेश्वर रेल ऑडिटोरियम में समारोह होगा.

Bhubaneswar News: राज्य स्तरीय संविधन हत्या दिवस 25 जून को मनाने को लेकर एक तैयारी बैठक शनिवार देर शाम लोकसेवा भवन में आयोजित हुई. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी अध्यक्षता की. यह कार्यक्रम 25 जून, 1975 को देश में लागू किये गये आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अनुरोध पर आयोजित किया जा रहा है.

राज्य के विभिन्न जिलों से लोग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

बैठक में बताया गया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में भुवनेश्वर के रेल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. ओडिशा के सभी जिलों से आम नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. आपातकाल के समय के स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित कर उन्हें समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गयी है. विभाग द्वारा प्रदर्शनी एवं लघु चलचित्र प्रदर्शन भी किया जायेगा. साथ ही, विद्यालय एवं जनशिक्षा विभाग की ओर से भाषण, क्विज, निबंध और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यशालाएं, व्याख्यान एवं संगोष्ठियों की योजना बनायी गयी है. खेल विभाग द्वारा शोभायात्रा आयोजित की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव, लोक निर्माण एवं विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, ओड़िया भाषा, साहित्य, संस्कृति, खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री उपस्थित थे. मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, वस्त्र, बुनाई एवं हस्तशिल्प विभाग की आयुक्त-सह-सचिव गुहा पुनम तापस कुमार, संस्कृति निदेशक विजय केतन उपाध्याय, स्वतंत्र शासन सचिव देवप्रसाद दास तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुज दास पटनायक भी बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel