Rourkela News: ओडिशा जलसाथी महासंघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन राउरकेला के अमर भवन में रविवार को आयोजित किया गया. संबलपुर जलसाथी नेता विलासिनी प्रधान, राउरकेला की ज्योत्सना किसान व सविता रथ व गंजाम की सुप्रभा राउत के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. मुख्य सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन छोटराय के मार्गदर्शन में महासंघ के विभिन्न कार्यक्रमों व समस्याओं पर चर्चा की गयी.
इन मांगों को लेकर ध्यानाकर्षित कराने का निर्णय
इस अवसर पर जलकर्मियों की 20 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी तथा इनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया. इन मांगों में राज्य सरकार के सेवा प्रदाता के रूप में जल कर्मचारियों की औपचारिक मान्यता, नियमित वेतन और सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करना, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम और कुशल श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार जल कर्मचारियों को मजदूरी देना, सभी जल कर्मचारियों को सरकारी प्रतिनिधि के रूप में अनुमति देना, ताकि ग्राहक उन्हें सरकार के हिस्से के रूप में पहचान सकें, सभी जल कर्मचारियों को न्यूनतम निर्धारित मजदूरी का भुगतान कर नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना, एकत्रित जल कर का न्यूनतम प्रोत्साहन 7.5% बढ़ाकर 10% करना, दुर्गा पूजा के दौरान वार्षिक बोनस प्रदान करना, सभी जल कर्मचारियों को बीमा कवरेज प्रदान करना, सभी जल कर्मचारियों को उनके काम के लिए पामटॉप डिवाइस प्रदान करना, किसी भी जल कर्मचारी को बिना वैध कारण के नौकरी से नहीं हटाना, जल कर्मचारियों को भविष्य निधि और ग्रेच्युटी प्रदान करना, सभी नये कनेक्शनों के लिए जल कर्मचारियों को 500 रुपये का न्यूनतम प्रोत्साहन प्रदान करना, 500 रुपये का न्यूनतम प्रोत्साहन प्रदान करना, जल गुणवत्ता जांच के लिए जल कर्मियों को 500 रुपये, सभी जल कर्मियों को 2,000 रुपये की सहायता देना, औसत मीटर रीडिंग चार्ज 20 रुपये निर्धारित करना, सभी जल कर्मियों को न्यूनतम मासिक क्षेत्र भत्ता, भोजन, मोबाइल और निश्चित भत्ता, मृत्यु की स्थिति में आश्रित परिवार के सदस्य या पति/पत्नी को 10 लाख रुपये देने, काम के दौरान दुर्घटना होने पर जल कर्मियों को सरकारी चिकित्सा व्यय और शारीरिक चोटों के लिए मुआवजा देना, संपत्ति और होल्डिंग टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी जल कर्मियों को देना तथा सभी जल कर्मियों को जल गुणवत्ता संबंधी समस्याओं से निबटने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देना शामिल है.
उच्च अधिकारियों से सहयोग नहीं मिलने का लगाया आरोप
इस अवसर पर अन्य अतिथियों में पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष और कवि कुंजबिहारी राउत, पत्रकार मलय रॉय और सस्मिता प्रधान ने प्रमुख जल कर्मियों की मांगों के समर्थन में बात रखी. सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आये जलसेवकों में सबिता रथ, पिंकी कोठिया, पमी नायक, मधुस्मिता महानंद, रानी सेठी, मिनती आचार्य, संगीता नायक, साई भगिनी मिश्रा, रूपाली मंडल, सुश्री मनस्विनी समेत अन्य ने मुख्य कार्य क्षेत्रों में आ रही समस्याओं और उच्च अधिकारियों से सहयोग न मिलने की शिकायत की. सम्मेलन में सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, गंजाम, कोरापुट, कालाहांडी, देवगढ़, बरगढ़, नुआपाड़ा, ढेंकनाल, अंगुल, बलांगीर, बीरमित्रपुर और भुवनेश्वर समेत राज्य के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक जलसेवक शामिल हुए.
बलांगीर की लोकेश्वरी बनीं अध्यक्ष
आगामी वर्ष के लिए पश्चिमी ओडिशा में पदाधिकारियों के रूप में लोकेश्वरी राणा (बलांगीर) को अध्यक्ष, ज्योत्सना किसान (राउरकेला) को महासचिव, पिंकी कोठिया (झारसुगुड़ा) को कार्यकारी अध्यक्ष, स्मितारानी सेठी (अनुगूल), सुजाता नायक (संबलपुर), रश्मिता बिस्वाल (सुंदरगढ़) को प्रमुख उपाध्यक्ष चुना गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है