23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: बलांगीर जिले का तिगुनी गति से हो रहा है विकास : मुख्यमंत्री

Sambalpur News: बलांगीर में राज्यस्तरीय किसान शक्ति समागम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों के लिए चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी.

Sambalpur News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर बुधवार को बलांगीर में आयोजित राज्यस्तरीय किसान शक्ति समागम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रकार की यांत्रिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. चुनाव के दौरान हमारा प्रमुख वादा राज्य के किसान भाइयों-बहनों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाना था. आज हमने वह लक्ष्य हासिल कर लिया है. बलांगीर जिले से दो मंत्री ओडिशा सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब यहां डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है और जिले का विकास भी तीन गुने गति से हो रहा है.

78,681 कृषि उपकरण की हुई आपूर्ति, 10 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गयी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य की 60 प्रतिशत से की आबादी कृषि व इससे संबंधित गतिविधियों पर निर्भर है. मई तक राज्य में 78,681 कृषि उपकरण की आपूर्ति की जा चुकी है तथा 10,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है. डीबीटी के माध्यम से 459.68 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में योगदान देने और कृषि को देश का मुख्य आधार बनाने का आह्वान किया है. हम राज्य में कृषि के विकास के लिए किसानों की अधिकतम कृषि भूमि तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. हमने पांच वर्षों के भीतर 1.5 मिलियन हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचाई उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.

कृषि क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय लिखा गया

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि हमारी विभिन्न किसान कल्याण संबंधी पहलों से किसानों की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ राज्य में कृषि क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय लिखा गया है. हाल ही में पुरी में सखी गोपाल से 29 मई से 12 जून तक ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू हुआ और पूरे देश में चलाया गया. यह वास्तव में किसानों के सामूहिक कल्याण और कृषि क्षेत्र से आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के विकसित कृषि संकल्प अभियान की एक पहल है. समागम में जिले के सांसद और मंत्री उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel