Sambalpur News: राज्य सरकार की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर साल भर जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की गयी है. इसके पहले चरण में 31 मई से 26 जून तक, दूसरे चरण में 26 जून से 15 अगस्त, तीसरे चरण में दो अक्तूबर से 25 दिसंबर तथा चौथे चरण में 25 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक तंबाकू, शराब तथा मादक पदार्थ के सेवन व प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान
विश्व तंबाकू निषेध दिवस शनिवार को राज्य स्तर पर मनाया गया. राज्य के सभी जिलों में इसका सीधा प्रसारण भी किया गया. इसमें मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि तंबाकू से होने वाली मौतों को रोकने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है. खतरों को जानते हुए भी लोग इससे दूर नहीं रहते. अगर हम एक व्यक्ति को भी जागरूक कर सके, तो उसकी जान बचा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों व स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये जागरूकता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग, जहरीली शराब और अवैध शराब के प्रचलन को रोकने के लिए आबकारी, गृह विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संयुक्त प्रयास से धरपकड़ कार्यक्रम में तेजी लायी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह रोक जा प्रयास जारी
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि एसटीएफ को सशक्त बनाकर तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों, विशेष रूप से दवाओं की तस्करी को पूरी तरह से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तंबाकू सहित सभी प्रकार के मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए जल्द ही नयी आबकारी नीति बनायी जायेगी. इस वर्चुअल कार्यक्रम में बरगढ़ एसपी प्रह्लाद सहाय मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मधुछंदा साहू, बरगढ़ डिप्टी कलेक्टर प्रसन्न कुमार पांडे, आबकारी अधिकारी सुबन कुमार नायक, अतिरिक्त आबकारी अधिकारी दिव्य रंजन राउत सहित आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
कैंसर मुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण को तंबाकू पर प्रतिबंध जरूरी
बरगढ़ महिला समिति ने कैंसर मुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. महिला समिति की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी गीता मिश्रा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तंबाकू एवं विभिन्न नशीले पदार्थों का प्रयोग तीव्र गति से बढ़ रहा है तथा युवा समाज इसकी ओर आकर्षित होकर खतरनाक भविष्य की ओर बढ़ रहा है. मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता सरदार प्रीतम सिंह ने कहा कि लगभग 30 प्रतिशत वयस्क आदतन और पांच प्रतिशत लोग मनोरंजन के लिए तंबाकू, धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं. तंबाकू न केवल कैंसर का कारण बनता है, बल्कि यह हृदय रोग, श्वास संबंधी रोग, स्ट्रोक आदि का भी कारण बनता है. महिला समिति की अध्यक्ष अंजना दास ने बैठक की अध्यक्षता की. ममता मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सचिव सुधांशु बाला दाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.निष्ठा परिवार ने मनाया राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर दिवस
बरगढ़ की अग्रणी संस्था निष्ठा परिवार की ओर से खंडहथा स्थित निष्ठा भवन में कैंसर सर्वाइवर्स के साथ शनिवार को राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कैंसर से जूझ रहे सुंदर साहू, कुश साहू, पीतवास पधान, तपस्विनी साहू ने भाग लिया. निष्ठा परिवार ने सभी का उत्साहवर्धन किया तथा सभी के साथ केक काटा. सभी को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. सभी ने अपने अनुभव साझा किये और उपचार के दौरान निष्ठा परिवार के सहयोग की सराहना की. सभी ने कैंसर फाइटर ग्रुप के संस्थापक अश्विनी दर्जी के अभिनव प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में निष्ठा परिवार के अध्यक्ष रक्षपाल साहू, सचिव लोकनाथ साहू, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, सलाहकार दुर्बादल षाडंगी, सचि पंडा और अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है