26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कोयल नदी के तुमकेला घाट में डूबी किशोरी, लापता

Rourkela News: सेक्टर-9 की एक किशोरी परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गयी थी. उसके कोयलनदी में डूबने की सूचना मिली है.

Rourkela News: सेक्टर-15 थाना अंतर्गत सेक्टर-16 तुमकेला घाट स्थित कोयल नदी में सोमवार को एक किशोरी डूबने के बाद लापता हाे गयी है. इसका पता चलने पर पुलिस, दमकल और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलशी अभियान शुरू किया है. लापता किशोरी की पहचान सेक्टर-9 दहिपोष बस्ती निवासी पूनम महतो (14) के रूप में हुई है. समाचार लिखे जाने उसका सुराग नहीं मिला है और न ही कोई मामला दर्ज किया गया है.

परिजनों से थी नाराज, खोजबीन शुरू

जानकारी के अनुसार, यह किशोरी सोमवार को किसी बात से घरवालों से नाराज होकर घर से निकल गयी थी. लेकिन दोपहर तक वह नहीं लौटी, तो घरवालों को चिंता हुई. उन्होंने उसकी खाेजबीन शुरू की. तभी उसकी किसी सहेली ने बताया कि वह कोयल नदी के तुमकेला घाट की ओर गयी थी. जिससे इसकी सूचना दोपहर 3:30 बजे पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना पर पुलिस, दमकल व ओड्राफ की टीमों ने वहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.

बंडामुंडा : कोयल नदी में डूबने से आठ साल की बच्ची की मौत

बंडामुंडा थाना अंतर्गत जोबाघाट में रविवार सुबह करीब 11 बजे आठ साल की बच्ची समीरा समाशी की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गयी. समीरा अपनी बहन के साथ नदी में नहाने गयी थी, जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गयी. समीरा की बहन ने घर जाकर परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बंडामुंडा थाना को सूचना दी गयी. तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद समीरा को नदी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. परिवार के सदस्य सदमे में हैं. बंडामुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के शवगृह में रख दिया था, जिसे सोमवार को पंचनामा करने के बाद परिवार को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel